14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के पेट्रोल पंप में बमबाजी, दो अपराधियों ने की दहशत फैलाने की कोशिश

Bomb blast in petrol pump: बोकारो में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. दो बाइक सवार अपराधियों ने सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 हटिया मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप में बम फेंक कर दहशत फैलाने का काम किया.

बोकारो, मुकेश : बोकारो जिले में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. सोमवाक की रात दो बाइक सवार अपराधियों ने सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 हटिया मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप में बम फेंक कर दहशत फैलाने का काम किया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन घटना के बाद दहशत का माहौल जरूर खड़ा हो गया है.

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दो बाइक सवार काफी देर तक पंप के गेट के पास रूके उसके बाद लाइटर से बम को जलाया और पंप की तरफ फेंक दिया लेकिन बम पेड़ से टकरा गया और चिंगारी हो उठते हुए जोरदार आवाज हुआ. उसके बाद मौके से दोनों अपराधी भाग गए. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पंप मैनेजर की मानें तो किसी भी प्रकार का कोई रंगदारी को लेकर कोई कॉल नहीं आया है. सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में ही 3 दिन पूर्व होटल के ऊपर 9 राउंड गोली चला कर दहशत फैलाने का काम किया गया था. इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है.

Also Read: झारखंड नियोजन नीति 60-40 के विरोध में आज निकाला जायेगा मशाल जुलूस, लोबिन-सलाखन ने दिया समर्थन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें