19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना रिपोर्ट का इंतजार करते रहे डॉक्टर, बोकारो के बीजीएच अस्पताल में इलाज के अभाव में मर गया BSF का जवान

Jharkhand News, Kargil Vijay Diwas 2020, BSF Jawan Death, Covid19 Report, Bokaro News: बोकारो : कारगिल विजय दिवस 2020 पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की झारखंड के एक अस्पताल में तड़प-तड़पकर मौत हो गयी. कोरोना जांच की रिपोर्ट का इंतजार करते डॉक्टरों ने गंभीर रूप से बीमार इस जवान का इलाज शुरू नहीं किया. मामला बोकारो जिला के बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) का है. मृत जवान के रिश्तेदार अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो बोकारो के सिविल सर्जन एके पाठक कह रहे हैं कि रिपोर्ट आनी चाहिए थी. धनबाद पीएमसीएच में ओवरलोड के चलते जांच रिपोर्ट नहीं मिल पायी है.

बोकारो (बसंत मधुकर) : कारगिल विजय दिवस 2020 पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की झारखंड के एक अस्पताल में तड़प-तड़पकर मौत हो गयी. कोरोना जांच की रिपोर्ट का इंतजार करते डॉक्टरों ने गंभीर रूप से बीमार इस जवान का इलाज शुरू नहीं किया. मामला बोकारो जिला के बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) का है.

मृत जवान के रिश्तेदार अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो बोकारो के सिविल सर्जन एके पाठक कह रहे हैं कि रिपोर्ट आनी चाहिए थी. धनबाद पीएमसीएच में ओवरलोड के चलते जांच रिपोर्ट नहीं मिल पायी है.

बोकारो के रहने वाले बीएसएफ की आठवीं बटालियन के उदय शंकर शर्मा पश्चिम बंगाल में सीटी (जीडी) के पोस्ट पर तैनात थे. कैंप में उनकी तबीयत बिगड़ी, तो साथियों ने परिजनों को इसके बारे में सूचित किया. उदय शंकर के परिजनों ने 22 जुलाई को उन्हें बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update: रिम्स के डॉक्टर-नर्सों पर मंडराया कोरोना का खतरा, हेमंत ने विस्थापित कॉलोनी में बन रहे कोविड वार्ड का जायजा लिया

यहां डॉक्टर ने साफ कह दिया कि जब तक कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं आ जायेगी, वे उदय का इलाज शुरू नहीं करेंगे. किसी और वार्ड में शिफ्ट भी नहीं करेंगे. डॉक्टर कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार करते रहे और रविवार (26 जुलाई, 2020) को कारगिल विजय दिवस पर जवान ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया.

उदय शंकर के परिजनों ने बताया कि 22 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद 23 जुलाई, 2020 को उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये थे. रिपोर्ट नहीं आयी. इस बीच उदय की हालत बिगड़ती गयी.

परिजनों ने डॉक्टर से लाख मिन्नतें कीं, लेकिन चिकित्सक इस बात पर अड़ा रहा कि जब तक रिपोर्ट नहीं आयेगी, वे इलाज नहीं करेंगे. डॉक्टर की जिद की वजह से बीएसएफ का यह जवान अस्पताल में तड़पता रहा और तड़प-तड़पकर 26 जुलाई को उसकी मौत हो गयी.

परिजनों का आरोप है जवान का इलाज अस्पताल ने किया ही नहीं. जवान के बहनोई महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक जवान का ब्लड प्रेशर और शुगर काफी हाई हो चुका था. चिकित्सकों ने इसका भी संज्ञान नहीं लिया. महेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने 25 जुलाई को बाहर से किट लाकर शुगर की जांच की. शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही उदय की मौत हुई है.

वहीं, मृतक की पुत्री स्नेहा कुमारी ने कहा, ‘मेरे पापा को कोरोना का संक्रमण नहीं था. बावजूद इसके हमलोगों ने जांच करायी, लेकिन जांच रिपोर्ट आने में इतनी देर हो गयी कि वह बिना इलाज के ही मर गये. यह बोकारो जेनरल अस्पताल की लापरवाही है.’

Also Read: कौन बनेगा झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक, हेमंत सोरेन सरकार ने यूपीएससी को भेजे ये 5 नाम

परिजनों ने उदय शंकर का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि इस बीएसएफ के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और कई और लोग उससे संक्रमित हुए, तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी. बोकारो के सिविल सर्जन ने भी इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें