Jharkhand News: बोकारो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र स्थित मकोली में उत्तर प्रदेश के आगरा के 68 तीर्थयात्रियों से भरी बस शुक्रवार को देवघर जाने के क्रम में डीएवी स्कूल ढोरी के समीप ब्रेक फैल हो गयी. जिसके बाद चालक का नियंत्रण बिगड गया. लेकिन, चालक हरिओम तोमर ने बस को नियंत्रण करने के लिए सूझबूझ का परिचय देते हुए बिनोद बिहारी महतो चौक मकोली मोड के चाहरदिवारी में टक्कर मारी दी. जिससे बस कुछ नियंत्रण में आया. इसके बाद चालक ने पूरी तरह से बस को नियंत्रण करने एवं राहगीरों को बचाने के लिए सीधे रास्ते पर सेंट्रल कॉलोनी मकोली की ओर बस को ले गया. इस दौरान कृष्ण चेतना मंदिर मकोली के समीप चढाई होने के कारण बस नहीं चढ पाया. तभी चालक ने बस का बैक गियर लगा दिया. तो बस बैक होकर मकोली स्थित सीआइएसएफ डी कंपनी कैंप के चाहरदिवारी से टकराकर गयी. जिसके बाद बस पूरी तरह से बस नियंत्रण में हो गयी. इसके साथ ही यात्रियों ने राहत की सांस ली. दुघर्टनाग्रस्त बस में 33 पुरुष और 35 महिला सहित कुल 68 यात्री सवार थे.
बस के अनियंत्रित होते ही मची अफरा-तफरी
इस घटना में बीबीएम चौक और सीआईएसएफ कैंप का चाहरदिवारी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही बस का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस के कंडक्टर माधव सिंह कुसवाहा को हाथ में चोटें आयी है. घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ और न ही कोई बस की चपेट में आया. संयोगवश क्षेत्र में एक बड़ी घटना होने से टल गयी. बस का ब्रेक फैल होने के बाद बस की तेज रफ्तार देख लोगों में अफरा-तफरी का महौल हो गया था. तीर्थयात्रियों से भरी बस के ब्रेक फैल होते ही बस अनियंत्रित हुई, तो तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार मच गयी थी. घटना के बाद स्थानीय लोग एवं सीआईएसएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बस में सवार सभी महिला-पुरुष तीर्थयात्रियों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
घटना के संबंध में बस चालक हरिओम तोमर ने बताया कि 15 दिनों के तीर्थयात्रा के लिए वह उत्तर प्रदेश के आगरा से 68 महिला-पुरुष को लेकर निकले थे. आगरा से निकलकर पहले गंगा सागर ले जाकर सभी तीर्थयात्रियों को दर्शन करवाया गया. इसके बाद यहां से पुरी ले जाकर दर्शन करवाने के बाद वापस लौट कर देवघर स्थित बाबाधाम दर्शन कराने जा रहे थे. इसी क्रम में बस को चपरी चढ़ाई चढ़ाने के बाद चपरी रेस्ट हाउस ढलान में बस का ब्रेक अचानक फैल हो जाने के कारण घटना घटी. बताया गया कि बस का ब्रेक फैल हो जाने के कारण बस को सेंट्रल कॉलोनी में घुसा दिया गया. तभी संयोग से चढ़ाई होने के कारण बस की गति धीमी हुई. इससे बडा हादसा टल गया. इसी दौरान बस पीछे लुढ़ककर मकोली स्थित सीआईएसएफ कैंप की चारदीवारी से जा टकरायी. जिससे कैंप का चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ एवं मकोली ओपी थाना प्रभारी अनंत सिंह सहित स्थानीय लोग तीर्थयात्रियों की सेवा में लग गये और उन्हें राहत दिलायी.
बेरमो विधायक की पहल पर भेजे जाएंगे तीर्थयात्री
घटना के बाद मकोली सीआईएसएफ कैंप से सीसीएल के स्कूली बस से सभी तीर्थयात्रियों को नया रोड फुसरो स्थित शेल्टर होम में ठहराया गया. यहां फुसरो नप की ओर से यात्रियों को भोजन करवाया गया. जिसके बाद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह शेल्टर होम पहुंचकर यात्रियों से मिलकर हालचाल जाना. फिर उसे उत्तर प्रदेश के आगरा भेजने के लिए बस की व्यवस्था करवाया है. तबतक फुसरो नप की टीम को विधायक श्री सिंह ने भोजन-पानी का व्यवस्था यात्रियों के लिए करवाने का निर्देश दिया है. बस रात्रि आठ बजे तक बोकारो से फुसरो आने के बाद यात्रियों को उसी बस से उत्तर प्रदेश भेजा जायेगा. बता दें कि तीर्थयात्री शेल्टर होम में ठहरे हुए हैं. इस मौके पर फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, सीआइएसएफ कमांडेंट प्रणीत चंद्र, एसी शशिकांत, क्राइम इंस्पेक्टर रवि कुमार, राजीव सिंह, सिटी मिशन मैनेजर सुजीत त्रिवेदी, तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश मिश्रा, नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, केअरटेकर प्रभा शर्मा, विमला देवी, कुमारी किरण, गौतम यादव आदि यात्रियों के सहायता में लगे हुए हैं.