21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलचिकी के 100 से ज्यादा छात्रों को बोकारो से ओड़िशा ले जा रही बस रामगढ़ में पलटी, कई घायल

bus carrying more than 100 olchiki students overturned in ramgarh district of jharkhand. झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिला के ललपनिया (Lalpania) स्थित तिलैया (Tilaiya) गांव से करीब सवा सौ लोगों को शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) पर ले जा रही बस शुक्रवार की रात रामगढ़ (Ramgarh) में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार सभी लोग ‘लुगुबुरु ओलचिकी इतुन आसड़ा’ (Luguburu Olchiki Itun Aasra) से जुड़े थे. ये लोग शैक्षणिक भ्रमण पर ओड़िशा (Odisha) जा रहे थे.

महुआटांड़ : झारखंड के बोकारो जिला के ललपनिया स्थित तिलैया गांव से करीब सवा सौ लोगों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जा रही बस शुक्रवार की रात रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें कई लोग घायल हो गये. दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना शुक्रवार देर रात करीब पौने 11 बजे हुई. बस में सवार सभी लोग ‘लुगुबुरु ओलचिकी इतुन आसड़ा’ से जुड़े थे. ये लोग शैक्षणिक भ्रमण पर ओड़िशा जा रहे थे.

बस तिलैया-ललपनिया से शुक्रवार की रात 9 बजे ओड़िशा के लिए रवाना हुई. रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत होराबेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप रात के करीब पौने ग्यारह बजे बस पलट गयी. ‘लुगुबुरु ओलचिकी इतुन आसड़ा’ के अध्यक्ष रामकुमार सोरेन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कई लोग घायल हैं.

सूचना पाकर गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले. दूसरी बस की व्यवस्था की और डरे-सहमे ओलचिकी के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को ललपनिया भेज दिया. इससे पहले, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के भाई चित्रगुप्त महतो ने गोला थाना को सूचित किया और पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने कहा है कि दो लोगों की हालत गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें