26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिहाड़ी मजदूर के Cancer पीड़ित बेटे का RIMS में चल रहा इलाज, मानव सेवा संघ ने की मदद

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : कैंसर से पीड़ित संतोष कुमार रविदास (25 वर्ष) के इलाज में मदद के लिए बोकारो के गोमिया मानव सेवा संघ ने हाथ आगे बढ़ाया है. इस दौरान इलाज में आ रहे खर्च को लेकर मानव सेवा संघ के अध्यक्ष सह गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ टिलू पांडेय ने रिम्स जाकर संघ की ओर से आर्थिक मदद की.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : कैंसर से पीड़ित संतोष कुमार रविदास (25 वर्ष) के इलाज में मदद के लिए बोकारो के गोमिया मानव सेवा संघ ने हाथ आगे बढ़ाया है. इस दौरान इलाज में आ रहे खर्च को लेकर मानव सेवा संघ के अध्यक्ष सह गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ टिलू पांडेय ने रिम्स जाकर संघ की ओर से आर्थिक मदद की.

बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत बडकीपुनू पंचायत के बडकीपुनू ग्राम निवासी संतोष कुमार रविदास के एक पैर में एक वर्ष पूर्व जख्म हो गया था. ये जख्म कैंसर का रूप ले लिया है. ये पिछले एक वर्ष से विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, पर मर्ज ठीक होने के बजाय बढ़ता ही गया. संतोष आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उसके पिता राजेश रविदास दिहाड़ी मजदूर हैं.

Also Read: आयुष्मान कार्ड है, फिर भी उधार लेकर कैंसर पीड़ित बेटे का इलाज कराने पर मजबूर है किसान पिता, लगाई मदद की गुहार

पैर में जख्म होने पर वह पैर के जख्म का इलाज नहीं करा पा रहा था. वह पैसे के अभाव में काफी दिनों तक घर में पड़ा रहा. वह काफी लोगों से जख्म का इलाज कराने के लिए सहयोग करने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन मदद नहीं मिली. वह जीवन से काफी निराश हो चुका था. संतोष ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पहले तो लोगों के द्वारा हालचाल भी पूछा जाता था, पर अब उसका कोई फोन भी रिसीव नहीं करता.

Also Read: झारखंड के इस जिले में 95 फीसदी मध्य विद्यालयों में नहीं हैं प्रधानाध्यापक, बिना पदोन्नति के ही हर महीने सेवानिवृत हो रहे शिक्षक

कैंसर पीड़ित संतोष ने प्रभात खबर से बात कर मदद करने के लिए आग्रह किया. इनके अनुसार चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल इलाज जारी है अगर ठीक नहीं हुआ तो जख्म के ऊपर पैर को काटा जा सकता है ताकि जख्म और ना बढ़े. तभी उनकी जान बचेगी. गोमिया के मानव सेवा संघ के सदस्यों से संतोष के इलाज के लिए आग्रह किया गया, जिस पर संघ के सदस्यों ने अपना हाथ बढ़ाते हुए संतोष की मां फुलकुमारी को रिम्स अस्पताल जाकर आर्थिक मदद की. डॉक्टर से मिलकर एक यूनिट ब्लड की भी व्यवस्था करायी. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अभय सिन्हा भी मौजूद थे.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने की घोषणा, 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाली पहली पंचायत व गांव होंगे पुरस्कृत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें