-
अनुशासित खिलाड़ी को ही मिलती है सफलता : फादर वर्गीस
धर्मनाथ कुमार, बोकारो : 28 से 31 अक्टूबर तक नॉलेज ग्राम स्कूल पटना में आयोजित सीबीएसइ इस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के खिलाड़ियों ने परचम लहराया हैं. खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 78 अंक प्राप्त कर ओवरऑल रनर अप का खिताब अपने नाम करते हुए अंडर 17 एवं अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं, खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी समर्पित होकर अनुशासित रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सफलता हासिल कर सकते हैं. उप प्राचार्य राखी बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस एनसी वर्गीस, खेल शिक्षक ओम प्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, वंदना कुमारी एवं सौरभ कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी.
इन खिलाड़ियों को मिला पदक
शुभम कुमार, राजवीर सिंह, आयुष राज पाठक, कुमारी अदिति, रिचा नंदा, आस्था पांडे, स्नेहा कुमारी, अदिति सिंह ने स्वर्ण पदक, शशांक शौर्य, ऋषिकेश कुमार, आकृति कुमारी, अंशिका शौर्य, श्रुति श्री, आयुषी सिंह, अंशिका कुमारी, प्राची कुमारी ने रजत पदक और प्रिंस कुमार,अर्पित टोप्पो, प्रियांशु राज सिंह, श्रेया, स्पर्श राज, आयशा रंजन, साक्षी श्रीवास्तव ने कांस्य पदक जीता.
राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ी लेंगे भाग
एमजीएम स्कूल के खेल शिक्षक सह जूडो प्रशिक्षक राजीव सिंह ने बताया की जिन खिलाड़ियों ने इस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया है, उन खिलाड़ियों का चयन सीबीएसइ राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह खिलाड़ी मॉडर्न स्कूल सेक्टर- 11 नोएडा, यूपी में 22 से 26 तक चलने वाले सीबीएसइ राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
Also Read: बोकारो-चास में चेन छिनतई करनेवाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल, सोने की छह ग्राम की चैन और एक बाइक बरामद