18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर, किसान व जन विरोधी, 16वें सम्मेलन में बोले भाकपा वक्ता

Jharkhand News : बोकारो थर्मल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा का त्रिवार्षिक 16वां सम्मेलन रविवार को स्थानीय बोकारो क्लब में हुआ. अध्यक्षता मो शाहजहां,रामेश्वर साव और जानकी महतो ने की. पर्यवेक्षक वरीय पार्टी नेता चंद्रशेखर झा व आफताब आलम खान उपस्थित थे. आफताब आलम ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन की शुरुआत की.

Jharkhand News : बोकारो थर्मल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा का त्रिवार्षिक 16वां सम्मेलन रविवार को स्थानीय बोकारो क्लब में हुआ. अध्यक्षता मो शाहजहां,रामेश्वर साव और जानकी महतो ने की. बतौर पर्यवेक्षक वरीय पार्टी नेता चंद्रशेखर झा और आफताब आलम खान उपस्थित थे. आफताब आलम ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन की शुरुआत की़ सम्मेलन में शोक प्रस्ताव राज किशोर प्रसाद सिंह ने रखा़ वरीय नेता चंद्रशेखर झा ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कम्युनिस्ट होना इतना आसान नहीं होता. अपने घर परिवार के लिए तो सब सोचते हैं, पर गरीबों की भलाई और अन्याय के खिलाफ बोलने वाला ही कम्युनिस्ट होता है. इसलिए हमें कम्युनिस्ट होने पर गर्व है. आज केंद्र में जुमलेबाजों की सरकार है और इस सरकार की नीतियां मजदूर, किसान विरोधी और जन विरोधी हैं. इस सरकार में विकास की बात कोई नहीं करता है. सिर्फ हिंदू-मुसलमान और भारत-पाकिस्तान की बात कर विद्वेष फैलाने का काम हो रहा है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है़

नये श्रम कानून से बढ़ेगा मजदूरों का शोषण : एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजीपति मालिकों के पक्ष में श्रम कानूनों में परिवर्तन कर 44 श्रम कानूनों को चार कोड में लाने का काम किया है, जिसके लागू होते ही मजदूरों का शोषण बढ़ जायेगा़

खाद्य पदार्थों पर जीएसटी से गरीबों का जीना मुहाल : आफताब आलम खान ने कहा कि 70 सालों में पहली बार देश में सरकार द्वारा खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाने का काम किया गया है. जीएसटी लगाने से बाजार में सामानों के दाम एवं महंगाई चरम पर है. गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है. ऐसे में इस अन्यायी सरकार के खिलाफ अब सड़कों पर आंदोलन करने की जरूरत है़ सम्मेलन में ब्रजकिशोर सिंह ने अपना सचिवीय रिपोर्ट रखा, जिस पर बहस में शिवजी भगत, देवाशीष रजवार, विश्वनाथ महतो, गुलाब चंद महतो, अर्जुन महतो, बंकिम चंद राय, रामचंद्र ठाकुर, मो शाहजहां, जानकी महतो, रामेश्वर साव ने हिस्सा लिया़ मौके पर मो मनिरुद्दीन, नवीन कुमार पाठक, परन, पप्पू शर्मा, घनश्याम रजक, अमृत महतो, सरजू प्रसाद महतो, आबिद परवेज,अलीमुद्दीन, शिवकुमार पासवान, धनेश्वर कुमार, आलोक गांगुली, सूरज प्रताप दास, मुंशी प्रसाद, आर टीमन, जगेश्वर महतो, कोमल प्रसाद महतो, रघु धोबी, गणेश नायक, राजेंद्र साव, दस्तगीर, गौरव सिंह, जीलानी, टीपू, सैफ अली, नरेश यादव, माथुर ठाकुर, रंजीत ठाकुर, मुनिलाल सहित कई लोग उपस्थित थे़ नयी कमेटी का गठन : सम्मेलन के बाद भाकपा की स्थानीय शाखा की नयी कमेटी का गठन किया गया. गठित कमेटी में सचिव ब्रज किशोर सिंह, सहायक सचिव बीएन महतो, रामेश्वर साव, असीम तिवारी, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ महतो सहित कार्यकारिणी के सदस्यों में मो शाहजहां, जानकी महतो, राज किशोर प्रसाद सिंह, मो मनिरुद्दीन, नवीन कुमार पाठक, देवाशीष रजवार, गुलाब चंद महतो, अर्जुन महतो का चयन किया गया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें