Bokaro News: चास नगर निगम की ओर से आइटीआइ मोड़ स्थित हाईवे के किनारे हाइटेक मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है. इस पर 12 करोड़ 47 लाख 13 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, दूसरी ओर नगर निगम कार्यालय परिसर में तीन करोड़ 41 लाख 15 हजार की लागत से पार्किंग स्लॉट बनाने की योजना है. नगर निगम की ओर से जमीन चिह्नित कर ली गयी है. टेंडर निकाल दिया गया है.
गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से जोधाडीह मोड़, महावीर चौक फूलमंडी, गरगा चेक पोस्ट व मेनरोड चास में वर्षों पूर्व मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया गया था. सभी मार्केट कॉम्प्लेक्स में कारोबारी सफलतापूर्वक व्यवसाय कर रहे हैं. लेकिन आइटीआइ मोड़ क्षेत्र में बेहतर मार्केट नहीं होने के कारण नगर निगम ने इस क्षेत्र में मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला लिया है. इसके निर्माण से आइटीआइ मोड़ क्षेत्र में कारोबारियों के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा. साथ ही नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति होगी. वहीं पार्किंग स्लॉट बन जाने से नगर निगम के वाहनों को वाशिंग के लिए दूसरी जगह गाड़ियों को भेजना नहीं पड़ेगा. इसका फायदा यह हाेगा कि नगर निगम को अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा.
Also Read: चास नगर निगम का चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के तहत होगा, 16 वार्ड महिलाओं के लिए होंगे रिजर्व
हाईवे किनारे बनाया जानेवाला मार्केट कॉम्प्लेक्स तीन मंजिला होगा, जिसमें करीब तीस छोटी-बड़ी दुकानें होंगी. इस कॉम्प्लेक्स में सभी प्रकार की सुविधा होगी. प्राक्कलन के अनुसार नीचे पार्किंग व शौचालय के साथ-साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावे सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. छोटे-बड़े सभी दुकानदारों को ध्यान में रखते हुए कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है.
जानकारी के मुताबिक चास नगर निगम की ओर से सोलागीडीह और जामगोड़िया तालाब का जीर्णोद्धार साढे तीन करोड़ की लागत से करने की योजना है. टेंडर निकाल दिया गया है. निगम के अुनसार तीन करोड़ 18 लाख 48 हजार रुपये खर्च कर सोलागीडीह तालाब और एक करोड़ 15 लाख 26300 रुपये खर्च कर जामगोड़िया तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इससे पूर्व नगर निगम की ओर से करीब 15 करोड़ की लागत से आधे दर्जन से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. सोलागीडीह तालाब का सौंदर्यीकरण करने के अलावे चारों ओर के इलाके को हरा-भरा करने की योजना है. लाइटिंग के साथ-साथ फाउंटेन तालाब का आकार्षण का केंद्र होगा.
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आइटीआइ मोड़ के पास हाइटेक मार्केट व निगम कार्यालय परिसर में पार्किंग स्लॉट बनाने की योजना है. सभी का टेंडर नगर निगम की ओर से निकाल दिया गया है. अंतिम तिथि 18 जनवरी है. सभी कामों को पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित है. मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण हर हाल में दो साल में पूरा करा लिया जायेगा.
राजू नंदन, चास