19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठी कक्षा का छात्र नहीं लिख सका आवेदन, तो झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों को लगायी फटकार

Jharkhand News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो के राजकीय मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर, फुसरो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं से कई सवाल पूछे. छठी क्लास के एक विद्यार्थी को आवेदन लिखने को कहा. आवेदन नहीं लिख पाने पर शिक्षकों को जमकर फटकार लगायी.

Jharkhand News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो के राजकीय मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर, फुसरो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी लेते हुए कई सवाल पूछे. छठी क्लास के एक विद्यार्थी को आवेदन लिखने को कहा. आवेदन नहीं लिख पाने पर शिक्षकों को जमकर फटकार लगायी. छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति पंजी की जांच की. स्कूल में मेन गेट नहीं लगा होने पर प्रधानाचार्या कृष्णा कुमारी व स्कूल परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह से सुझाव लिया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए.

विद्यालय की व्यवस्था नहीं है संतोषजनक

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने स्कूल की व्यवस्था सुधारने व समय-समय पर रखरखाव को लेकर बेरमो सीओ मनोज कुमार को निर्देश दिया. स्कूल परिसर में युवकों द्वारा रात में शराब का सेवन करने की शिकायत मिलने पर बेरमो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को इसे रोकने का निर्देश दिया. फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया को बुला कर विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. यह फुसरो बाजार का मुख्य विद्यालय है, इसलिए निजी स्कूल से बेहतर सुविधा रहनी चाहिए. शिक्षकों की कमी नहीं है. सरकारी व पारा टीचर मिला कर 18 शिक्षक हैं. शिक्षकों को हिदायत देते हुए कहा कि पढ़ाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. निजी विद्यालय से भी बेहतर शिक्षा हो, नहीं तो शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. फुसरो नगर परिषद और विद्यालय मिल कर मेन गेट लगाएं.

Also Read: झारखंड में 50,000 शिक्षकों की होगी बहाली,100 बेड के हॉस्टल का शिलान्यास कर बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

सीओ ने मंत्री जगरनाथ महतो को किया आश्वस्त

सीओ ने मंत्री जगरनाथ महतो को आश्वस्त किया कि तत्काल स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक बिछाने और गेट लगाने का काम शुरू करा दिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि वे निजी मद से विद्यालय परसिर में सीसीटीवी कैमरे लगायेंगे. मंत्री ने प्रधानाचार्य से विद्यालय प्रबंध समिति में जमा राशि की भी जानकारी ली. मौके पर झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, लोकेश्वर महतो, बैजनाथ महतो, मुरारी शंकर प्रसाद, गीता देवी, अर्चना, राजेश कुमार, सुष्मिता सिंह, राजेंद्र कुमार, मंसूद आलम, कुमकुम कुमारी, नीता कुमारी, नमिता कुमारी, नीला सेन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें