Bokaro News: छठ शुरू होने से पहले चास-बोकारो के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए घाटों की सफाई की थी, लेकिन त्योहार बीत जाने के बाद फिर से कचरे का अंबार दिखा. यह स्थिति गरगा नदी स्थित छठ घाट, सोलागीडीह तालाब चास, सिटी पार्क, सूर्य मंदिर, सूर्य सरोवर, टू-टैंक गार्डेन, जगन्नाथ मंदिर सहित सभी छठ घाटों की है. जनसरोकार के लिए प्रतिबद्ध प्रभात खबर ने बुधवार को गरगा नदी स्थित हेल्पिंग हैंड्स छठ घाट से सफाई को लेकर महाअभियान चलाया. इसमें सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल, चास नगर निगम की सहभागिता रही. सभी ने महाभियान की सराहना की. कहा कि प्रभात खबर की यह पहल अनुकरणीय है. इससे पहले किसी भी अखबार ने इस तरह का अभियान चास-बोकारो में नहीं चलाया था. प्रभात खबर के आह्वान पर बोकारोवासी जुटे और संकल्प लिया कि साफ-सफाई जरूरी है. आगे भी अभियान चलाते रहेंगे.
हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सदस्य गोपाल मुरारका, सचिव चंद्रपाल चंदानी, अनूप पांडे, रंजीत कुमार, राष्ट्रीय विकास समिति की केंद्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री डॉ. परिंदा सिंह सहित समिति की रीना सिंह, ज्योत्सना कर्मकार, देबू पाल, अक्षय मिश्रा, हैदर अली, विष्णु हलदार, अशफाक रही, मृत्युंजय दे, आकाश प्रमाणिक, तुलसी दे, सुरजीत मोदी, मीता सिंह, पुष्पा मंडल, प्रगति सेवा आश्रम की सचिव प्रगति शंकर व उनकी टीम के सदस्य शंभु दास, लीलावती देवी, विक्की कुमार, मो. अली, कांग्रेस नेत्री प्रिया ओझा व उनकी टीम के उषा सिंह, आदित्य सिंह, यशिका सिंह, विनीता त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, मंटू सिंह, दीपू सिंह, दूधेश्वर सिंह सहित प्रभात खबर की टीम अभियान में शामिल हुई.
Also Read: रांची में मसीहियों ने मनाया मृत विश्वासियों का स्मरण दिवस, जलायी मोमबत्तियां
पूजा के पहले लोग तालाबों और नदियाें की सफाई में जुटे हुए थे. पूजा समाप्त होने के बाद साफ-सफाई का काम भूला दिया गया. इस कारण घाट पर गंदगी का अंबार लग गया है. अब तक कोई इसके साफ-सफाई के लिये आगे नहीं आया. प्रभात खबर की पहल सराहनीय व अनुकरणीय है.
– गोपाल मुरारका, संस्थापक सदस्य, हेल्पिंग हैंड्स
छठ पूजा के दौरान घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय दुकानदारों द्वारा नदी घाटों पर गंदगी फैला दी यगी. यह स्थिति बोकारो-चास के सभी छठ घाटों की है. सामाजिक संगठनों को छठ पूजा के बाद भी घाटों की सफाई के लिये आगे आना चाहिये. प्रभात खबर की पहल ने यही संदेश दिया है.
– परिंदा सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय विकास समिति
छठ पूजा के दौरान नदी घाटों पर चाट, पकौड़े आदि सामग्री के दुकानदारों ने दुकानें लगायी थी. कप, प्लेट सहित अन्य सामग्री को नदी घाटों पर ही छोड़ दिया गया. पूजन सामग्री सहित प्लास्टिक के कप घाटों पर बिखरे पड़े हैं. छठ पूजा के बाद भी घाटों की सफाई जरूरी है. प्रभात खबर की पहल सराहनीय है.
– प्रगति शंकर, सचिव, प्रगति सेवा आश्रम
जिस तरह छठ पूजा के पहले घाटों की सफाई के लिये लोग आगे आते हैं, उसी तरह पूजा के बाद भी सफाई के लिए आगे आना चाहिये. यह बहुत जरूरी है. क्योंकि छठ पूजा के बाद घाटों पर कचरा फैल जाता है. प्रभात खबर पूजा के पहले व बाद भी घाट की सफाई कर रहा है. यह अनुकरणीय है.
– प्रिया ओझा, कांग्रेस नेत्री