14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : UP समेत देश के 8 राज्यों को प्राणवायु की आपूर्ति कर रही है BSL, कोरोना योद्धा ऑक्सीजन टैंकर ड्राइवरों और खलासी को करा रही मुफ्त भोजन

Coronavirus In Jharkhand, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : यूपी समेत देश के 8 राज्यों से रोजाना सड़क और रेल मार्ग से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन टैंकर लेकर बोकारो स्टील प्लांट आने वाले टैंकर चालकों, सह-चालकों व अन्य स्टाफ के लिए बीएसएल प्रबंधन की ओर से नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. बीएसएल के सीएसआर के सौजन्य से प्रतिदिन औसतन लगभग 150 फूड पैकेट इनके बीच वितरित किए जा रहे हैं, ताकि अपने गंतव्य स्थान तक प्राणवायु लेकर जाने वाले इन कोरोना योद्धाओं की ऊर्जा बनी रहे और कोरोना संक्रमण काल में टैंकर चालकों को भोजन के लिए भटकना नहीं पड़े.

Coronavirus In Jharkhand, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : यूपी समेत देश के 8 राज्यों से रोजाना सड़क और रेल मार्ग से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन टैंकर लेकर बोकारो स्टील प्लांट आने वाले टैंकर चालकों, सह-चालकों व अन्य स्टाफ के लिए बीएसएल प्रबंधन की ओर से नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. बीएसएल के सीएसआर के सौजन्य से प्रतिदिन औसतन लगभग 150 फूड पैकेट इनके बीच वितरित किए जा रहे हैं, ताकि अपने गंतव्य स्थान तक प्राणवायु लेकर जाने वाले इन कोरोना योद्धाओं की ऊर्जा बनी रहे और कोरोना संक्रमण काल में टैंकर चालकों को भोजन के लिए भटकना नहीं पड़े.

कोरोना महामारी से जंग में ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए बोकारो इस्पात प्रबंधन हर मोर्चे पर तत्परता से प्रयास कर रहा है. बोकारो स्टील प्लांट से झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब व महाराष्ट्र आदि राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति जारी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

01 अप्रैल से 09 मई तक बोकारो इस्पात संयंत्र से इन राज्यों को लगभग 6700 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है. साथ ही, स्थानीय अस्पतालों के लिए भी प्लांट से नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर भराने की व्यवस्था है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना काल में कैसे रहें फिट, न्यूरो सर्जन से जानिए हेल्थ टिप्स, टुकड़ों में सोने की आदत, अधिक टीवी देखना और डिप्रेशन से बचने का क्या है उपाय

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें