बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जिला में कोविड19 संक्रमण के अब तक 4 मामले सामने आये थे, जिसमें एक की मौत हो गयी. मृतक गोमिया प्रखंड के साड़म का रहने वाला था और उसकी उम्र 75 वर्ष बतायी जा रही है. बुधवार (8 अप्रैल, 2020) की देर रात इस बुजुर्ग ने बोकारो जेनरल अस्पताल में अंतिम सांस ली. उसकी मौत के बाद उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आयी, जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कोरोना से पीड़ित एक मरीज की मृत्यु की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि बीजीएच में बुधवार देर रात एक 75 साल के व्यक्ति की मौत हुई. उसकी जांच रिपोर्ट उसकी मृत्यु के बाद आयी. जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बताया गया है कि मेडिकल की एक टीम साड़म जायेगी और पूरे गांव को सैनिटाइज किया जायेगा.
गोमिया का रहने वाले इस व्यक्ति को 3 अप्रैल, 2020 की सुबह बीजीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. बीजीएच में ही उसकी कोरोना जांच के लिए ब्लड और स्वाब के सैंपल लिये गये थे. जिस वक्त उसकी मौत हुई, उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आयी थी. जांच रिपोर्ट देर रात आयी, जिसके बाद से अस्पताल में पूरी सावधानी बरती जा रही है.
कोरोना से संक्रमित इस मरीज की मौत बीजीएच के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में हुई है. बीजीएच के डॉक्टर पांडेय और कुछ नर्सें इस मरीज के संपर्क में थीं. अब इन सभी लोगों को क्वारेंटाइन करने की तैयारी चल रही है. ज्ञात हो कि बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित तेलो गांव की एक महिला में सबसे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसकी दो बेटियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
तेलो निवासी इस महिला के पूरे परिवार को जीजीपीएस के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. सभी को जल्द ही बीजीएच शिफ्ट किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि बोकारो में अब तक 5 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसमें तीन एक ही परिवार के हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. बोकारो की पहली मरीज बांग्लादेश में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करके लौटी थी.
इस महिला की वजह से उसकी दो बेटियां और एक पड़ोसी महिला इस वायरस से संक्रमित हुई हैं. मार्च में ही बांग्लादेश के ढाका से लौटी इस महिला के 5 अप्रैल को इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उसी दिन महिला को क्वारेंटाइन सेंटर से अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया और तेलो पंचायत में आने वाले सभी गांवों को सैनिटाइज किया गया था.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें दो ऐसे परिवार हैं, जिसके तीन-तीन लोग इस गंभीर संक्रमण का शिकार हुए हैं. झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में एक महिला की वजह से उसके दो बेटे इस बीमारी की चपेट में आ गये हैं, तो बोकारो की महिला ने अपनी दो बेटियों को इससे संक्रमित किया है.
Also Read: झारखंड: कोरोना संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि, तबलीगी जमात से है कनेक्शन
रांची और बोकारो में एक ही दिन में 9 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि और एक मरीज की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हिंदपीढ़ी में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, तो बोकारो में इनकी संख्या 4 है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार (9 अप्रैल, 2020) को यह जानकारी दी. इसके पहले 7 अप्रैल, 2020 तक राज्य में कोरोना के सिर्फ 4 मरीज मिले थे. इनमें दो तबलीगी जमात से जुड़ी महिलाएं थीं.