बोकारो, सुनील तिवारी : डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार को एक और राष्ट्रीय ख्याति मिली है. नई दिल्ली में सीईडी (सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट) फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्कूल चेंजमेकर कांफ्रेंस के दौरान उन्हें ‘लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. 21वीं सदी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों के समग्र विकास के प्रयासों तथा एक चेंजमेकर के रूप में शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए डॉ. गंगवार को इस सम्मान के लिए चयनित किया गया.
सम्मेलन की मुख्य अतिथि यूपी सरकार की राज्यमंत्री पी. शुक्ला ने राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी सहित अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में डॉ. गंगवार को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया. डॉ. गंगवार पूरे झारखंड से यह सम्मान पाने वाले एकमात्र प्राचार्य थे. नई दिल्ली से उक्त अवॉर्ड लेकर लौटने पर विद्यालय में गुरुवार को इसकी घोषणा की गई. प्राचार्य ने इसे पूरे विद्यालय परिवार की उपलब्धि बताई. उन्होंने कहा : इसका श्रेय सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तरकर्मियों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को जाता है.
डॉ. गंगवार ने कहा : सभी के सहयोग से ही विद्यालय नित्य उपलब्धियों के नए आयाम जोड़ रहा है. डीपीएस बोकारो में एक तरफ जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ उनमें खेल, सामाजिक सरोकार, अनुशासन, तकनीक, कला-संगीत आदि से संबंधित गुणों का भी विकास किया जाता रहा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी उचित प्रोत्साहन देकर उनमें नेतृत्व-क्षमता विकसित की जाती है.
Also Read: DPS बोकारो के प्राचार्य AS गंगवार ने झारखंड का बढ़ाया मान, अमीषा पटेल से बैंकॉक में मिला सम्मान
डीपीएस बोकारो से अबतक लगभग 50 शिक्षक प्राचार्य के रूप में आगे निकलकर अपना शैक्षणिक करियर संवार चुके हैं. वहीं, सैकड़ों विद्यार्थी आज देश ही नहीं, विदेशों में भी कई ऊंचे मुकाम पर पहुंचकर इस विद्यालय, शहर, राज्य व देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं. उन्होंने कहा : शैक्षणिक उत्कृष्टता का यह प्रयास आगे भी जारी रहे, इस दिशा में उनकी ओर से कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.