18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : स्कूटी रैली से लेकर जनसंपर्क अभियान में जुटे समर्थक, अपने-अपने प्रत्याशी के लिए मांग रहे वोट

डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशी समेत उनके समर्थकों की सक्रियता भी बढ़ गयी है. विधानसभा क्षेत्र में स्कूटी रैली से लेकर जनसंपर्क अभियान में समर्थक जुट गये हैं. इस दौरान सभी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.

 झामुमो महिला मोर्चा ने स्कूटी रैली निकाल कर बेबी देवी के लिए मांगें वोट

Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी रेस है. इसी कड़ी में झामुमो महिला मोर्चा की ओर से डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्कूटी रैली निकाल एवं पदयात्रा कर झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान तेलो तरंगा, तारानारी, नर्रा, पपलो, बंदियो पंचायत में लोगों से झामुमो प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीतने की अपील की गयी. रैली में निकिता सोरेन, सती टुडू, करुणा सोरेन,अंजू कुमारी, गुलाबी कुमारी,सरिता कुमारी,बबीता कुमारी, पिंकी, यशोदा कुमारी, रीना कुमारी, रिंकी कुमारी,आरफी फरद,आलिया परवीन, सफिया परवीन, गोपाल महतो, दिलीप महतो, देवनारायण महतो, विकास महतो समेत कई महिलाएं शामिल थीं.

 झामुमो प्रत्याशी के समर्थन को ले कथारा में संयुक्त मोर्चा की बैठक

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण में संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता झामुमो नेता सह जेसीएमयू कथारा शाखा सचिव देवेंद्र यादव ने की. बैठक में डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर गहन विचार मंथन किया गया. सर्वसम्मति से संयुक्त गठबंधन सह झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी को पूर्ण समर्थन देने पर सहमति बनी. साथ ही आगामी 30 एवं 31 अगस्त को उपस्थित प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं द्वारा डुमरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव मुहल्ला आदि में घूम-घूम कर बेबी देवी के लिए आम जनमानस से समर्थन देने की अपील करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संयुक्त मोर्चा के अजय कुमार सिंह, निजाम अंसारी, शमसुल हक, मथुरा यादव, संतोष सिन्हा, हरिशंकर प्रसाद, तापेश्वर चौहान, वेदव्यास चौबे, विजय यादव, जागेश्वर मुंडा, चंद्रशेखर प्रसाद, सुजीत मिश्रा, अमनदीप सिंह, संतोष राम गौड़, सुरेश राम, भिखम, अर्जुन चौहान, गंगा भुईयां, कुंवर प्रताप सिंह, विजय नायक, विकास कुमार, राज कुमार चौहान, मंजर अंसारी, कमल यादव आदि उपस्थित थे.

 एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा का ऊपरघाट में जनसंपर्क अभियान

दूसरी ओर, डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में बीजेपी जिलाध्यक्ष भरत यादव के साथ पार्टी नेता रामकिंकर पांडेय, श्रवण सिंह,अनिल स्वर्णकार, श्रीकांत यादव आदि ने नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के बरई एवं पलामू पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसके अलावा खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, विश्वनाथ यादव, मोतीलाल महतो, किशोर महतो आदि ने कंजकिरो, काछो, गोनियाटो और पेंक पंचायत में, सुरेंद्र राज, विनोद यादव आदि ने पोखरिया पंचायत, सुभाष महतो, अजय शर्मा आदि ने नारायणपुर पंचायत में बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ ही 29 अगस्त को 11 बजे से कंजकिरो के कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय मैदान में आहूत बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह बाबूलाल मरांडी की जनसभा में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से भी आने का आह्वान किया.

 एनडीए प्रत्याशी का जीता कर बदलाव का करें आगाज

इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को विजयी बनाने के लिए बीजेपी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता तन, मन व धन से समर्पित होकर चुनाव कार्य में जुटे हुए हैं. कहा कि हेमंत सरकार के कुशासन से त्रस्त झारखंड की जनता डुमरी विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी को विजयी बना कर झारखंड में बदलाव का आगाज करेगी और डुमरी विधानसभा का उपचुनाव राज्य की नयी दिशा और दशा दोनों ही तय करने का काम करेगा.

 झामुमो उलगुलान यशोदा देवी काे देगा समर्थन : कृष्णा मार्डी

झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान आगामी पांच सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत दामोदर महतो की धर्मपत्नी सह आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी को समर्थन देगा. ये बातें केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी ने दूरभाष पर कही. उन्होंने बताया कि पार्टी की केंद्रीय कमेटी के निर्णय पर आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि यशोदा देवी ने अपना पति खोया, 2019 का चुनाव हारने के बाद आर्थिक स्थिति खराब रहने के बावजूद हमेशा जनता के सुख-दुख में शामिल रहीं. क्षेत्र के विकास की अच्छी सोच रखती हैं. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के साथ बातचीत होने के बाद पार्टी ने यशोदा देवी को समर्थन करने का निर्णय लिया है.कहा कि यशोदा देवी के साथ पार्टी का समान विचारधारा है. इसलिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में तन-मन से काम करने का निर्देश दिया गया है.

 हेमंत सरकार ने झारखड के हित में नहीं किया कोई काम

श्री मार्डी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार झारखंड विरोधी कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर झारखंड वासियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इस सरकार ने झारखंडी हित में कोई काम नहीं किया. कुर्मी समाज, घटवार समाज और कमार समाज को आदिवासी की सूची में शामिल करने की मांग को हेमंत सरकार द्वारा दरकिनार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें