24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : बेबी देवी के लिए मंत्री हफीजुल हसन मांग रहे वोट, चलाया जनसंपर्क अभियान

डुमरी विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे तेज होने लगी है. प्रत्याशी वोटर्स को रिझाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सूबे के मंत्री हफीजुल हसन झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं.

Jharkhand News: ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी के पक्ष में खेल व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को पलामू पंचायत के रक्शाटोंगरी, दर्जी मुहल्ला व नारायणपुर पंचायत के लहिया में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से तीर-धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि डुमरी के जनता ने स्व. जगरनाथ महतो को चार बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पांच सितंबर को बेबी देवी को आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजें.

अखिलेश ने कई गांवों का किया दौरा

इधर, मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो ने गुरुवार को ऊपरघाट के कई गांवों को दौरा कर वोट मांगे. कहा कि बेबी देवी अगर चुनाव जीतेंगी तो दिवंगत जगरनाथ महतो के अधूरे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जायेगा. इस दौरान आजसू पार्टी के कुलेश्वर महतो ने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. मौके पर झामुमो जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, नावाडीह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वृजलाल हांसदा, नावाडीह उपप्रमुख हरिलाल महतो, बरइ मुखिया विजय कुमार रवि, नारायणपुर मुखिया जयंती देवी, झामुमो नेता श्यामसुंदर महतो, धानेश्वर महतो, सफरूदीन अंसारी, तोफीक अंसारी, कुलेश्वर महतो, आरीफ अंसारी, लखन हांसदा, रोबिन मरांडी, गुलाम अंसारी सहित कई थे.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने मेक इन झारखंड पाॅलिसी की समीक्षा की, छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किये कई प्रावधान

पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने बीजेपी-आजसू गठबंधन के प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील की

दूसरी ओर, सूबे प्रथम ऊर्जा मंत्री सह पिछड़ा सदान मोर्चा के अध्यक्ष लालचंद महतो ने बीजेपी-आजसू गठबंधन के प्रत्याशी को वोट नही देने की अपील की. नावाडीह स्थित अपने कार्यालय में नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड के कार्यकर्ताओ संग बैठक कर डुमरी उपचुनाव के लिए राय सुमारी की. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सन 1977 से लगातार डुमरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. तीन बार विधायक चुना गया तथा झारखंड अलग राज्य के गठन के बाद ऊर्जा मंत्री के पद पर आसीन होकर क्षेत्र का विकास किया. लेकिन, इस उपचुनाव में राज्य के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन से खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी बेबी देवी के चुनाव लड़ने के कारण खुद चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया.

बीजेपी-आजसू पर निकाली भड़ास

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की राय के बाद निर्णय लिया जाऐगा कि चुनाव में खुलकर मदद करना है या नहीं. इसके लिए इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता से वार्ता भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी-आजसू गठबंधन के प्रत्याशी को किसी कीमत पर मतदान नहीं करना है. कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में सहयोग कर विजय बनाने के बाद बीजेपी-आजसू ने हमलोगों के साथ छल किया. किसी गांव में विकास नहीं किया और ना ही जनता के सुख-दु:ख में शरीक हुए. सिर्फ चुनाव में दोनों पार्टी जनता को तरह-तरह का प्रलोभन देकर ठगने का काम किया. इस बैठक में चेतलाल महतो, पूर्व मुखिया खिरोधर महतो, सुरेश महतो, साधु महतो, नारायण विश्वकर्मा, मुर्तजा अंसारी, फारुक अंसारी, जितेंद्र महतो, धानेश्वर ठाकुर, अनिल महतो, बैजनाथ महतो, सुरेंद्र सिंह, रामेश्वर महतो, शिबू महतो, हेमलाल महतो, विनोद महतो, केशू महतो आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ महतो व संचालन शिबू महतो ने किया.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था, 20 इको कंपनी गठित

वाहनों की हो रही सघन जांच

33- डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला नर्विाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) सभी छोटे व बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी तलाशी कर रही है. गुरुवार को भी सभी चेकनाकों पर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया.

दो, चार पहिया और बड़े वाहनों की हो रही तलाशी

इस मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एसएसटी द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है. इस क्रम में दो पहिया/चार पहिया एवं बड़े वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है. वाहनों से संबंधित दस्तावेज का भी जांच किया जा रहा है ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामानों की हेरा- फेरी न हो सके.

जिले में 14 चेकनाका बने

मालूम हो कि पिछले दिनों जिला नर्विाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्टैटस्टिकि सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच अभियान चलाने का नर्दिेश दिया था. जिले में कुल 14 चेकनाका बनाया गया है. जिसमें नावाडीह प्रखंड के कंजकिरो मोड़/चपरी/आहरडीह मोड़/भेण्डरा पुल/बुढ़गड़ा मोड़, चंद्रपुरा प्रखंड के जरूआ मोड़/तरंगा, कसमार प्रखंड के तिरबुल चौक, पेटरवार प्रखंड के वन विभाग गेस्ट हाउस के समीप, गोमिया प्रखंड के आइइएल थाना समीप, चास प्रखंड के मर्धिा/तेलमच्चों एवं चंदनकियारी प्रखंड के बिरखम/बिरसा पुल में चेकनाका बनाया गया है. सभी चेकनाका में प्रतिनियुक्त एसएस टीम द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें