23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Common Man Issues : झारखंड के फुसरो में 24 घंटे में 13-14 घंटे गायब रहती है बिजली, बड़ी आबादी त्रस्त

Common Man Issues : बोकारो के फुसरो और पिछरी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति इन दिनों खस्ताहाल है. फुसरो बाजार की बड़ी आबादी व व्यवसायियों के अलावा चार प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे में महज 10-11 घंटे ही बिजली मिल रही है. इससे लोग परेशान हैं. शिकायत के बाद भी स्थिति में सुधार दिख नहीं रहा है.

Common Man Issues : बोकारो के फुसरो और पिछरी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति इन दिनों खस्ताहाल है. फुसरो बाजार की बड़ी आबादी व व्यवसायियों के अलावा चार प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे में महज 10-11 घंटे ही बिजली मिल रही है. समस्या के त्रस्त लोग कभी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, कभी विधायक जयमंगल सिंह तो कभी नगर परिषद चेयरमैन राकेश सिंह से फरियाद लगा रहे हैं, लेकिन स्थिति में सुधार होता दिख नहीं रहा है. मालूम हो कि फुसरो और पिछरी फीडर में फुसरो विद्युत सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है. फुसरो फीडर से फुसरो बाजार व इसके आसपास के कई क्षेत्रों और पिछरी फिडर से पेटरवार प्रखंड की पिछरी उत्तरी, पिछरी दक्षिणी, अंगवाली, चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियो, तारमी, अलारगो और नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह, चपरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होती है.

डीवीसी कर रहा है कटौती

फुसरो विद्युत सबस्टेशन को प्रतिदिन पांच मेगावाट बिजली की आवश्यकता है ताकि फुसरो व पिछरी फीडर को एक साथ बिजली आपूर्ति की जा सके. लेकिन, डीवीसी प्रतिदन 2.5 से तीन मेगावाट ही बिजली देता है. इससे कारण लोड शेडिंग की समस्या उत्पन्न होती है. बिजली कटौती को लेकर जब स्थायनीय जनप्रतिनिधि डीवीसी पर दबाव बनाते हैं तो कुछ दिनों तक आवश्यकता के अनुसार बिजली दी जाती है. बाद में कटौती चालू हो जाती है. इसके अलावा डीवीसी द्वारा मेनटेनेंस और फॉल्ट के नाम पर भी बिजली अलग से काटी जाती है.

Also Read: Jharkhand News : करमा मनाने रामगढ़ गयीं तीन बहनें नहाने के दौरान दामोदर नद में डूबीं, दो की हुई मौत

पिछले एक सप्ताह में फुसरो विद्युत सबस्टेशन को कितनी घंटे मिली

– 27 अगस्त : डीवीसी से 16:10 घंटे बिजली आपूर्ति हुई. यहां से फुसरो फीडर को 13:55 घंटे तथा पिछरी फीडर में 13:52 घंटे आपूर्ति हुई. शेष समय दोनों फीडरों में लोड शेडिंग हुआ.

– 28 अगस्त : डीवीसी से 18:32 घंटे बिजली आपूर्ति हुई. यहां से फुसरो फीडर को 18:30 घंटे तथा पिछरी फीडर को 12:12 घंटे आपूर्ति हुई. शेष समय दोनों फीडरों में लोड शेडिंग हुआ.

– 29 अगस्त : डीवीसी से 20 :37 घंटे की बिजली आपूर्ति हुई. यहां से फुसरो फीडर को 18:50 घंटे तथा पिछरी फीडर को 17:39 घंटे आपूर्ति हुई. शेष समय दोनों फीडरों में लोड शेडिंग हुआ.

– 30 अगस्त : डीवीसी से 14:40 घंटे की बिजली आपूर्ति हुई. यहां से फुसरो फीडर को 13:11 घंटे तथा पिछरी फीडर को 10:58 घंटे आपूर्ति हुई. शेष समय दोनों फीडरों में लोड शेडिंग रहा.

-31 अगस्त को डीवीसी से 13:32 घंटे बिजली आपूर्ति हुई. यहां से फुसरो फीडर को 9:42 घंटे तथा पिछरी फीडर को 11:42 घंटे आपूर्ति हुई. शेष समय दोनों फीडरों में लोड शेडिंग रहा.

01 सितंबर : डीवीसी से 15:20 घंटे बिजली आपूर्ति हुई. यहां से फुसरो फीडर को 12:45 घंटे तथा पिछरी फीडर को 11:20 घंटे बिजली आपूर्ति हुई. शेष समय दोनों फीडरों में लोड शेडिंग रहा.

02 सितंबर : डीवीसी से 16:11 घंटे की बिजली आपूर्ति हुई. यहां से फुसरो फीडर में 12:36 घंटे तथा पिछरी फीडर को 14:14 घंटे आपूर्ति हुई. शेष समय दोनों फीडरों में लोड शेडिंग रहा.

Also Read: Teacher’s day 2022: रिटायरमेंट के बाद धनबाद के कॉलेज में मुफ्त पढ़ा रहे डॉ आरएस यादव, नहीं लेते मानदेय

लोड शेडिंग की मजबूरी

विद्युत विभाग अवर प्रमंडल बेरमो-फुसरो के जेइ केआर टुडू ने बताया कि डीवीसी से निर्बाध रूप से 33 केवीए बिजली मिलेगी तभी 11 केवीए बिजली की आपूर्ति फुसरो व पिछरी फीडर को निर्बाध रूप से कर सकते हैं. डीवीसी से जिस अनुपात में बिजली दी जाती है, उसी अनुपात में फीडरों में आपूर्ति की जाती है. आवश्यकता से कम मेगावाट बिजली मिलने के कारण लोड शेडिंग करना पड़ता है.

जैनामोड़ पावर ग्रिड के चालू होने से होगा स्थायी समाधान

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फुसरो सबस्टेशन अभी पूरी तरह से डीवीसी की बिजली पर आश्रित है. जैनामोड़ में निर्माणाधीन पावर ग्रिड चालू होगा तो यह सीधे सेंट्रल ग्रिड से जुड़ जायेगा और तेनुघाट थर्मल पावर व पतरातू थर्मल पावर प्लांट से सीधे बिजली मिलेगी. इसके बाद फुसरो विद्युत सब स्टेशन को पर्याप्त बिजली मिल जायेगी और डीवीसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इस क्षेत्र में बिजली समस्या के स्थायी निदान के लिए जैनामोड ग्रिड का चालू होना जरूरी है.

रिपोर्ट : उदय/आकाश, फुसरो नगर/फुसरो (बोकारो)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें