20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बोकारो के अमन गांव में हाथियों ने 11 घंटे तक मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा

बोकारो के गोमिया प्रखंड स्थित अमन पहाड़ क्षेत्र के अमन गांव में तीन हाथियों के झुंड ने 11 घंटे तक उत्पात मचाया. इस दौरान खेत में लगी फसलों को खाते हुए बर्बाद कर दिया. हाथियों के उत्पात से डरकर ग्रामीण घर के छत पर रात गुजारने को मजबूर हुए.

ललपनिया (बोकारो) नागेश्वर : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड की चुटे पंचायत स्थित अमन पहाड़ के अमन गांव में तीन हाथियों ने 11 घंटों तक जमकर उत्पात मचाया. घंटों उत्पात मचाये जाने पर हाथियों ने दो आम बागान सहित खेत में लगे आलू, साग, सब्जी, केला को रौंदते हुए खा गये. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

छत पर रात गुजारने को विवश हुए ग्रामीण

बताया गया कि शाम ढलते ही तीन जगंली हाथियों का समूह अमन गांव में प्रवेश कर गया. ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला करने के बावजूद हाथी गांव से जाने को तैयार नहीं हुआ बल्कि ग्रामीणों को ही दौड़ा दिया. हाथियों के डर से ग्रामीण घर के छत पर रहकर रात गुजारने को मजबूर हैं.

ड्रीप एरिगेशन सिस्टम को भी किया क्षतिग्रस्त

बता दें कि जगली हाथियों ने सुबह तक गांव में घूमते रहे. गांव के निकट‌ ज्ञानचंद महतो और मनोज महतो की आम बागवानी को क्षतिग्रस्त किया. इसके अलावा खेत में पटवन के लिए लगे ड्रीप सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. गांव के विरेंद्र महतो, लक्ष्मण महतो, प्रयाग महतो, टुकामन महतो, कामेश्वर महतो, मनोज महतो, गणेश महतो के खेतों में लगे टमाटर, आलू समेत अन्य हरी सब्जियों को खाते हुए बर्बाद कर दिया.

Also Read: एमडीएम ऑडिट के नाम पर टीचर्स को न करें परेशान, खरसावां में अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने कही ये बात

जल्द मुआवजा देने की मांग

जंगली हाथियों के इस उत्पात की जानकारी ग्रामीणों ने गोमिया बीडीओ को दिया. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों से क्षतिपूर्ति का आकलन कर जल्द मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के लोग डरे-सहमे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें