ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर. झारखंड के बोकारो जिले के हजारीबाग पूर्वी वन प्रमडंल अंतर्गत चतरोचटी वन क्षेत्र के झुमरा पहाड़ व बलथरवा के बीच बंगला टुंगरी, सुक्रकटा आदि जंगलों में आग लग गयी है. काफी तेजी से आग जंगल में फैल रही है. आग लगने से काफी पेड़-पौधे झुलस गये हैं. आग बुझा रहे ग्रामीणों ने अचानक दो-तीन की संख्या में गुफा से निकलते भालू देखा, तो उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. रेंजर श्री राम ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में आग ना लगायें. आग लगने से पेड़-पौधों को नुकसान पहुंच रहा है. जंगली जानवर भी जंगल से भाग रहे हैं.
आग बुझाने में जुटे समाजसेवी
ग्रामीणों ने कहा कि जंगल में आग लगी है. आग से जंगली जानवर भी काफी आहत हैं. वो भी गुफा से निकलकर जंगल में इधर-उधर भटक रहे हैं. चतरोचटी वन क्षेत्र के रेंजर सुरेश राम के निर्देश पर प्रभारी वनपाल रजा अहमद की देखरेख में युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार पहाड़िया, उगन महतो, सुरेश किस्कू, रोहित, मुकेश कुमार, सुनील कुमार जंगलों में भ्रमण कर आग बुझाने में जुटे हैं.
जंगलों में नहीं लगाएं आग
रेंजर श्री राम ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में आग ना लगायें. आग लगने से पेड़-पौधों को नुकसान पहुंच रहा है. जंगली जानवर भी जंगल से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जंगल में आग लगी है, तो हर हाल में आग को बुझाएं. आपको बता दें कि महुआ चुनने के क्रम में जंगलों में ग्रामीण आग लगा देते हैं. इससे आग जंगल में फैल जाता है.