23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : मंदिरों में चोरी कर पुलिस के नाक में दम करने वाले चार अपराधी हुए गिरफ्तार

बोकारो के विभिन्न 13 मंदिरों में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक दान पेटी और वहां रखे जेवरात आदि चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त कर लिया है. वहीं, चोरी गया दान पेटी भी बरामद किया है.

बोकारो के विभिन्न 13 मंदिरों में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक दान पेटी और वहां रखे जेवरात आदि चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त कर लिया है. वहीं, चोरी गया दान पेटी भी बरामद किया है. इन चोरों ने मंदिरों में लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस वालों के नाक में दम कर रखा था.

सीसीटीवी फुटेज से की गयी चोरों की पहचान

पुलिस को सूर्य मंदिर, चंचली मंदिर और रितुडीह मंदिर से जब चोरों की सीसीटीवी फुटेज मिली तो उनके पहचान में जुट गई थी. पुलिस जिले के सभी थाना में और सोशल मीडिया में फुटेज को शेयर कर दिया. जिसके आधार पर कसमार के ग्रामीणों ने चोरों की पहचान कर ली. पुलिस ने सूरज रजवार और आफताब राय को कसमार के मोचरो से गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक सहयोगी बहादुरपुर के घटवार टोला का रहने वाला है, जिसका नाम कुलदीप सिंह है. तीनों ने अपने चितरपुर रजरप्पा निवासी सदाकत राय उर्फ सदाकत हुसैन को गिरफ्तार किया. घटना में उपयोग की गई बाइक संख्या जेएच 09 एएच 2203 और जेएच 09 एएच 2023 को भी जब्त कर लिया. बताते चलें कि मंदिरों में लगातार चोरी घटना के के कारण कई जगह संप्रदायिक तनाव जैसा माहौल बन गया था.

कब किस मंदिर में हुई थी चोरी ?

  • 11 अप्रैल की रात में जरीडीह थाना के तातंरी उत्तरी के काली मंदिर तातरी दक्षिणी के दुर्गा मंदिर और बहादुरपुर में एनएच 23 के किनारे दुर्गा मंदिर, बालीडीह थाना इलाके के तुपकाडीह स्टेशन रोड दुर्गा मंदिर में चोरी

  • 13 अप्रैल की रात्रि में कसमार थाना क्षेत्र के मंगल चंडी मंदिर में मधुकरपुर नीचे टोला दुर्गा मंदिर और बजरंगबली मंदिर में चोरी

  • 14 अप्रैल की रात्रि में माराफारी थाना इलाके के काशियाटांड मैदान में स्थापित बजरंगबली और शिव मंदिर प्रतिमा खंडित कर दी गई.

  • 15 अप्रैल की रात्रि में सेक्टर 4 थाना इलाके के सूर्य मंदिर में दान पेटी और माराफारी थाना इलाके के चंचल मंदिर में दान पेटी से चोरी हुई.

  • 16 अप्रैल की रात्रि में माराफारी के रितुडीह स्थित शिव मंदिर में दान पेटी तोड़कर चोरों ने चोरी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें