Good News, Bonus to Steel Sector Employess बोकारो (सुनील तिवारी) : स्टील सेक्टर के कर्मचारियों का इंतजार खत्म हुआ. दुर्गा पूजा में उनके लिए खुशखबरी है. बोकारो स्टील प्लांट के 8 हजार कामगारों समेत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के 56 हजार कर्मचारियों को इस बार दुर्गा पूजा पर 16,500 रुपये बोनस मिलेगा. यह पिछले साल की तुलना में 1,000 रुपये अधिक है. बोनस की राशि कर्मियों के खाते में 21 अक्तूबर को आ जायेगी. बोकारो स्टील के कर्मचारियों के साथ-साथ देश के स्टील सेक्टर के अन्य उपक्रमों में कार्यरत लोगों को भी यह लाभ मिलेगा.
शुक्रवार की देर शाम सेल प्रंबधन के नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की ऑनलाइन बैठक में पांचों सेंट्रल यूनियन नेताओं के साथ इस पर सहमति बनी. बोनस राशि बढ़ाने को लेकर कई बार यूनियन नेताओं के साथ नोक-झोंक भी हुई. भिलाई, बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर, बर्नपुर, आरएमडी में 16,500, ट्रेनीज, सलेम, भद्रावती, एलॉय, कॉरपोरेट, सीएमओ में 14,500 बोनस मिलेगा.
बीएसएल में 8,000 व सेल में 56,000 कर्मी बोनस के हकदार हैं. इस तरह बोनस का 13 करोड़ 25 लाख रुपये बोकारो के बाजार में आयेगा. बोनस की राशि का इंतजार कर्मियों के साथ-साथ बोकारो-चास के बाजार को भी था. बोनस की राशि 21 अक्टूबर को खाता में आते ही बाजार में भी चहल-पहल बढ़ेगी. घर-घर में बोनस के पैसे से खरीदारी की लिस्ट बन रही है.
बोनस को लेकर सेल प्रबंधन व एनजेसीएस की बैठक शाम 7:30 बजे शुरू हुई, जो रात 8:30 बजे तक चली. इस दौरान दोनों पक्ष अपने-अपने तर्क देते रहे. बैठक में पांचों यूनियन एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस के दो-दो प्रतिनिधि शामिल हुए. बोकारो से एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, इंटक से वीरेंद्र चौबे व एचएमएस से राजेंद्र सिंह बैठक में शामिल हुए.
वर्ष बोनस की राशि
2020 16,500
2019 15,500
2018 13,000
2017 11,000
2016 10,000
2015 09,000
2014 18,040
2013 18,040
2012 18,040
2011 18,040
2010 18,040
2009 15,680
2008 16,000
Also Read: दुर्गा पूजा से पहले बोकारो स्टील और सेल के कर्मचारियों के बोनस पर फंस गया पेच, जानें पूरा मामला
स्टील प्लांट बोनस की राशि
बीएसएल 16,500
राउरकेला 16,500
भिलाई 16,500
दुर्गापुर 16,500
इस्को 16,500
आरआइएनएल 16,500
एलॉय 14,500
भद्रावती 14,500
सेलम 14,500
एसआरयू 14,500
सीएमओ 14,500
कॉरपोरेट 14,500
-
16,500 रुपये हर कर्मचारी को मिलेगा बोनस
-
21 अक्तूबर को एकाउंट में आयेगी बोनस की राशि
-
08,000 कर्मियों को मिलेगा बोनस
-
13 करोड़ 20 लाख रुपये आयेंगे बाजार में
-
15,500 हजार रुपये बोनस मिला था वर्ष 2019 में
-
1,000 रुपये की वृद्धि के साथ मिलेगा इस साल बोनस
Posted By : Mithilesh Jha