14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Mother’s Day 2021 : घर-परिवार से पहले मरीजों की सेवा को देती हैं प्राथमिकता, छह माह पहले मां बनीं नर्स पूजा कुमारी सिंह के सेवाभाव का जज्बा देखिए

Happy Mother's Day 2021, बोकारो न्यूज (रंजीत कुमार) : जब बात मरीजों की सेवा की आती है, तो पूजा के सामने सब कुछ गौण हो जाता है. उनके कानों में बीएससी नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद लिये गये मरीजों की सेवा की शपथ कानों में गूंजने लगती है. 30 वर्षीया पूजा कुमारी सिंह अपने पति कुमार शानू के साथ सेक्टर 12 में रहती हैं. इनका छह माह का बच्चा है. इसके बावजूद वह अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ कर रही हैं.

Happy Mother’s Day 2021, बोकारो न्यूज (रंजीत कुमार) : जब बात मरीजों की सेवा की आती है, तो पूजा के सामने सब कुछ गौण हो जाता है. उनके कानों में बीएससी नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद लिये गये मरीजों की सेवा की शपथ कानों में गूंजने लगती है. 30 वर्षीया पूजा कुमारी सिंह अपने पति कुमार शानू के साथ सेक्टर 12 में रहती हैं. इनका छह माह का बच्चा है. इसके बावजूद वह अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ कर रही हैं.

बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आशादीप अस्पताल में पूजा कुमारी सिंह बतौर जीएनएम कार्यरत हैं. छह माह पहले मां बनी पूजा बताती हैं कि मन तो घर में रहकर अपने बच्चे के साथ खेलने का बहुत करता है, लेकिन मेरे लिए कोरोना संक्रमित मरीज की सेवा भी उतनी ही जरूरी है. सेवा भाव से कभी मुंह नहीं मोड़ सकती हूं. उनकी सबसे अधिक जरूरत मरीजों को है. बच्चे को पति के पास छोड़कर अस्पताल चली आती हूं. जानती हूं कि घर में मेरे पति बच्चे का लालन-पालन कर सकते हैं, लेकिन जिस कार्य के लिए उन्होंने प्रशिक्षण लिया है. उसे कोई दूसरा नहीं कर सकता है.

Also Read: Happy Mother’s Day 2021 : कोरोना काल में भी कर रहीं ड्यूटी, बोकारो की नर्स सफीना खातून छह माह की बिटिया और मरीजों का ऐसे रखती हैं ख्याल

वह बताती हैं कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल में ड्यूटी के समय पीपीइ किट का इस्तेमाल करती हूं. इसके बाद सेनिटाइज करने के बाद ही घर जाती हूं. दो घंटे के बाद अपने बच्चे के पास जाती हूं. कोरोना संक्रमण का दौर तो कुछ माह बाद खत्म हो जायेगा, लेकिन मेरे सेवा भाव ही मरीजों को याद रहेंगे. मुसीबत के वक्त साथ देना सीखा है मैंने. साथ छोड़ना नहीं. मेरे बच्चे जब बड़े होंगे, तो मुझ पर नाज करेंगे.

Also Read: Happy Mother’s Day 2021 : झारखंड के धनबाद में इन मांओं का दर्द सुनकर आपकी आंखों से छलक जायेंगे आंसू, संतान की सतायी मांएं आज भी दे रहीं दुआएं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें