Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी प्रखंड के लंका स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत महतो को आद्रकुड़ी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक माणिक चंद्र महतो ने स्कूल के एक कमरे में बंद कर पीट दिया. प्रधानाध्यापक को पीटे जाने से नाराज छात्र-छात्राओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काफी देर तक पुरुलिया-बरमसिया रोड को जाम कर दिया. जाम के कारण बुधवार की रात आठ बजे तक छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी हुई. आंदोलन के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ बरमसिया ओपी में मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि माणिक चंद्र महतो का घर और ससुराल लंका पंचायत में है. उसकी साली लंका विद्यालय में पढ़ती है. प्रधानाध्यापक प्रशांत महतो ने किसी बात पर छात्रा को डांट लगा दी थी. इस बात की शिकायत छात्रा ने अपने जीजा माणिक महतो से कर दी. साली के साथ हुए व्यवहार से गुस्साये माणिक अपने ससुर कृष्णपद महतो के साथ स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक को एक कमरे में बंद कर पीट दिया.
विरोध करने पर छात्रों को भी पीटा
इधर, प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट होते देख विद्यार्थी उग्र हो गये. विद्यार्थियों ने मना किया तो माणिक एवं कृष्णपद ने कई बच्चों की भी पिटाई कर दी. इससे मामला तनावपूर्ण हो गया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुरुलिया-बरमसिया मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर प्रमुख निवारन सिंह, बीडीओ अजय वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाया. जब आरोपी शिक्षक माणिक महतो को गिरफ्तार किया गया, तब जाकर विद्यार्थी शांत हुए.