11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो सावधान, कहीं संदिग्धों की नजर तो नहीं, ये ऐसे उड़ा रहे पैसे

ग्राहक और उनके परिजनों का आरोप है कि शनिवार को एचडीएफसी बैंक के पास स्थित एटीएम में वे लोग पैसा निकालने के लिए आए थे. जब वे लोग यहां ट्रांजैक्शन कर रहे थे तो हां कुछ संदिग्ध लोग खड़े थे और पैसे निकालने व जमा करने की बात कह रहे थे. घर पहुंचे, तो पैसे की निकासी कर ली गयी.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (मुकेश झा) : अगर आप एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए, क्योंकि अब एटीएम से संदिग्ध लोगों की मौजूदगी में ग्राहकों के अकाउंट से पैसे उड़ाए जा रहे हैं. ऐसा ही तीन मामला बोकारो में सामने आया है. बोकारो एचडीएफसी ब्रांच के तीन ग्राहकों के अकाउंट से एटीएम से 1,11,500 रुपए निकाल लिए गए हैं. इसकी शिकायत ग्राहकों ने सेक्टर 4 थाने में की है. ग्राहक और उनके परिवार वाले सेक्टर 4 एचडीएफसी ब्रांच पहुंचकर बैंक अधिकारी से फरियाद करते नजर आए, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिलने के कारण सभी मायूस नजर आए.

ग्राहक और उनके परिजनों का आरोप है कि शनिवार को एचडीएफसी बैंक के पास स्थित एटीएम में वे लोग पैसा निकालने के लिए आए थे. जब वे लोग यहां ट्रांजैक्शन कर रहे थे तो हां कुछ संदिग्ध लोग खड़े थे और पैसे निकालने और जमा करने की बात कह रहे थे. जिस वक्त ये लोग वहां खड़े थे. बैंक का कोई सुरक्षाकर्मी एटीएम में मौजूद नहीं था. एचडीएफसी बैंक का एक सफाई कर्मी भी समय-समय पर एटीएम में आता था और वहां खड़े संदिग्धों के साथ इशारे में बात कर लौट जाता था.

Also Read: भारत बंद का झारखंड में कैसा रहा असर, राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कैसे जताया विरोध

ग्राहकों का कहना है कि वे लोग जब अपने घर चले गए तो उनके अकाउंट से सेक्टर 4 और धनबाद के पुटकी के एटीएम ट्रांजैक्शन के द्वारा रीता शांडिल्य के खाते से सेक्टर चार एटीएम से 41500, विक्की गुप्ता के भाई के एकाउंट से 50 हजार और शशांक शेखर के एकाउंट से पुटकी ब्रांच स्थित एटीएम से 20 हजार की निकासी कर ली गई. जब इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हुई तो सभी लोगों ने सेक्टर 4 थाने में लिखित शिकायत की है. बैंक के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं जबकि सेक्टर 4 थाना पुलिस के रवैया से भी ग्राहक संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.

Also Read: World Tourism Day 2021: झारखंड पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 176 दिनों बाद फिर खुल रहा बेतला नेशनल पार्क

ग्राहकों का कहना है कि पहले थाने में शिकायत करने गए तो टालमटोल किया गया. उसके बाद मामला दर्ज किया गया लेकिन पुलिस अभी तक एचडीएफसी बैंक जांच करने नहीं पहुंची है. ग्राहक सीसीटीवी दिखाने की मांग बैंक अधिकारी से करते रहे, लेकिन बैंक अधिकारी सीसीटीवी दिखाने से असमर्थता जाहिर की. सेक्टर 4 थाना पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है. बैंक के द्वारा सीसीटीवी उपलब्ध कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की जा चुकी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें