Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग वन बी आवासीय कॉलोनी के दिनेश सिंह (33 वर्ष) ने अंग्रेजी में दो उपन्यास लिखे हैं. नेशन प्रेस से प्रकाशित दोनों उपन्यास ‘सॉरी माइ लव आइ विल नेवर डू इट अगेन’ और ‘लव मेक्स द डेड अलाइव’ को लेखक ने अपने माता-पिता को समर्पित किया है. दिनेश का प्रयास है कि उनकी पटकथा पर फिल्म बने, ताकि समाज को एक नयी दिशा तथा युवाओं को प्रेरणा मिले. आपको बता दें कि इनके पिता कोलियरी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं.
दिनेश सिंह की प्रारंभिक शिक्षा स्वांग डीएवी स्कूल से हुई. उन्होंने हजारीबाग के बिनोवा भावे विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक किया है. ग्रेजुएशन करने के बाद इन्होंने इग्नू से स्नातकोत्तर किया है. उन्होंने जर्मन भाषा का भी कोर्स किया है. वह फिलहाल दिल्ली के पायनियर एकेडमी में अंग्रेजी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. दिनेश सिंह के पिता धूपलाल सिंह मूल रूप से बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड की खाइयोखार पंचायत के सुरही गांव के निवासी हैं. फिलहाल वह सीसीएल की स्वांग कोलियरी में पीओ के वाहन चालक हैं.
Also Read: झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को मंजूरी, प्रदीप बलमुचु व सुखदेव भगत को जगह, ये है पूरी लिस्ट
लेखक दिनेश सिंह के पिता धूपलाल सिंह की तमन्ना है कि उनका पुत्र उन लोगों का नाम रोशन करे. दिनेश सिंह दिल्ली में अंग्रेजी विषय के शिक्षक हैं तथा एफएम रेडियो में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म स्टार अनुपम खेर के एक्टर्स प्रिपेयर्स संस्थान से पटकथा लेखन में छह माह का डिप्लोमा कोर्स किया है. इसी दौरान उन्होंने 2018 और 2021 में अंग्रेजी में दोनों पुस्तकें लिखीं. दिनेश का प्रयास है कि उनकी पटकथा पर फिल्म बने, ताकि समाज को एक नयी दिशा तथा युवाओं को प्रेरणा मिले.
रिपोर्ट: नागेश्वर