23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की घोषणा, बोकारो में खुलेगा संस्कृत विद्यालय

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बोकारो के चिरूडीह में आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. नर्रा में संस्कृत विद्यालय खुलेगा. यहां के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

Jharkhand News: बोकारो के कोदवाडीह-चंद्रपुरा पथ का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी एवं प्रमुख पूनम देवी ने किया. इसका निर्माण कार्य 37 करोड़ 36 लाख रुपये से किया जायेगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जल्द ही नावाडीह में टीचर ट्रेनिंग, तारानारी में नर्स ट्रेनिंग एवं नर्रा में संस्कृत विद्यालय खुलेगा. यहां के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

नावाडीह में डिग्री कॉलेज के लिए किया जा रहा भूमि चयन

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि चिरूडीह में आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. नावाडीह में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि चयनित की जा रही है. चयन प्रक्रिया पूरी होते ही शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ संवाद में कहा था कि सड़क का निर्माण करें, पैसे की कोई कमी नहीं है, जबकि राज्य सरकार से जैनामोड़ से जीटीरोड डुमरी तक फोर लाइन सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए फाइल भेजी गई है, जिसकी आज तक स्वीकृति नहीं मिली. केन्द्र सरकार झारखंड के हिस्से की रॉयल्टी की राशि 136 लाख करोड़ रुपये बकाया रखी हुई है. यदि यह राशि प्रदेश को मिल जाती तो झारखंड की तस्वीर बदल जाती.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड की निलंबित IAS Pooja Singhal की जमानत याचिका पर ED Court में सुनवाई आज

सड़क बन जाने से इन गांवों के लोगों को फायदा

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड को आने वाली पीढ़ी के लिए संवारना है तो शराब पीना छोड़कर अपने बच्चों को शिक्षित करें. तभी झारखंड का नाम रोशन होगा. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि लंबे समय से इस पथ के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी. यह मार्ग बन जाने से दुग्दा, रटारी, चंद्रपुरा, कुरुम्बा, मंझलीटांड, रखवा, भलमारा, कोदवाडीह, नावाडीह आदि गांवों के लोगों को आवाजाही में सहूलियत होगी. इस पथ की कुल लंबाई 21.138 किमी तथा चौड़ाई 5.5 मीटर है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ,प्रमुख पूनम देवी ,उपप्रमुख हरिलाल महतो ,जिप सदस्य महेन्द्र प्रसाद , फुलमति देवी , बीस सुत्री अध्यक्ष वृजलाल हांसदा उपाध्यक्ष गणेश महतो पारो , मुखिया मुक्ती देवी , देवेन्द्र महतो ,जयलाल महतो , पार्टी के युवा नेता अखिलेश महतो राजु , मंत्री प्रतिनिधि जयलाल महतो ,लोकेश्वर महतो झामुमो जिला संयुक्त सचिव बालेश्वर महतो ,अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ,सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, मुखिया संध के पुर्व अध्यक्ष रामपुकार महतो , गणेश सोरेन ,टेकलाल चौधरी , पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश सिंह ,नावाडीह बीडीओ संजय सांडिल्य, सीओ अशोक कुमार सिन्हा ,चन्द्रपुरा बीडीओ रेणु बाला ,सीओ संदीप मलेशिया, थाना प्रभारी महावीर पंडित आदि मौजूद थे.

Also Read: Mandar By-Election Result: मांडर की विधायक शिल्पी का राजनीति को लेकर क्या है नजरिया, पढ़िए खास बातचीत

रिपोर्ट : राकेश वर्मा, बेरमो, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें