18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज हॉस्पिटल से होंगे डिस्चार्ज, जानें चेन्नई से कब लौटेंगे वापस

Jharkhand News, Bokaro News : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गंभीर रूप से अस्वस्थ्य हुए झारखंड शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई के MGM हेल्थ केयार हॉस्पिटल में इलाज चला. डॉक्टरों ने शिक्षा मंत्री के फेफड़े का सफल ट्रांसप्लांट किया. इसके बाद से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होने लगा. पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद पहले सोमवार (8 फरवरी, 2021) को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलनी थी, लेकिन अब मंगलवार (9 फरवरी, 2021) को डिस्चार्ज हाेंगे.

Jharkhand News, Bokaro News, बेरमो (राकेश वर्मा) : चेन्नई के MGM हेल्थ केयर हॉस्पिटल में इलाजरत झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर हो गया है. मंगलवार (9 फरवरी, 2021) को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलेगी. हालांकि, इस दौरान शिक्षा मंत्री अभी कुछ दिन चेन्नई में ही रहेंगे. कायस लगाया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री श्री महतो बसंत पंचमी या उसके बाद झारखंड लौटेंगे. बता दें कि 8 फरवरी को ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने की संभावना थी, लेकिन अब एक दिन बाद यानी 9 फरवरी को डिस्चार्ज होंगे. काफी दिनों बाद शिक्षा मंत्री मीडिया से भी मुखातिब हुए.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गंभीर रूप से अस्वस्थ्य हुए झारखंड शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई के MGM हेल्थ केयार हॉस्पिटल में इलाज चला. डॉक्टरों ने शिक्षा मंत्री के फेफड़े का सफल ट्रांसप्लांट किया. इसके बाद से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होने लगा. पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद पहले सोमवार (8 फरवरी, 2021) को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलनी थी, लेकिन अब मंगलवार (9 फरवरी, 2021) को डिस्चार्ज हाेंगे.

करीब 111 दिनों बाद मंगलवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने से पूर्व सोमवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मीडिया से भी मुखातिब हुए. सबसे पहले उन्होंने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही चेन्नई के MGM हेल्थ केयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों को झारखंड स्थित अपने आवास में आने का निमंत्रण भी दिया. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान यहां के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला.

Also Read: Jharkhand Para Teachers News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अपील का असर, पारा शिक्षकों का आंदोलन स्थगित

एक प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री श्री महतो ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा है, तो आगामी 26 फरवरी, 2021 से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भी शामिल हो सकते हैं. इसके बाद से ही अब उम्मीद काफी जगी है कि शिक्षा मंत्री जल्द झारखंड वापस लौटेंगे.

करीब 4 महीने तक चला इलाज

मालूम हो कि विगत सितंबर, 2020 में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत खराब हो गयी थी. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहले रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. यहां ठीक नहीं होने पर उन्हें रांची के ही मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसी बीच स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने की स्थिति में विगत 19 अक्टूबर, 2020 को उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया. फिर उन्हें चेन्नई के MGM हेल्थ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसके बाद विगत 10 नवंबर, 2020 को उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. इसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होने लगा और 111 दिन बाद शिक्षा मंत्री स्वस्थ हो गये.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें