15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : बोकारो में 12 कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित, संक्रमण काल में जरूरतमंदों को पहुंचायी मदद

Jharkhand News, Bokaro New : कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में जरूरतमंदों को सहयाेग करने में कोरोना वॉरियर्स ने अहम भूमिका निभायी. उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर सिटी सेंटर सेक्टर-4 में समाजसेवी व कोरोना योद्धा सम्मान समारोह, 2021 का आयोजन किया गया. इसमें चास- बोकारो के 12 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह को आयोजन बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स, बोकारो जिला बुद्धिजीवी मंच एवं बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया.

Jharkhand News, Bokaro New, बोकारो (सुनील तिवारी) : कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में जरूरतमंदों को सहयाेग करने में कोरोना वॉरियर्स ने अहम भूमिका निभायी. उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर सिटी सेंटर सेक्टर-4 में समाजसेवी व कोरोना योद्धा सम्मान समारोह, 2021 का आयोजन किया गया. इसमें चास- बोकारो के 12 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह को आयोजन बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स, बोकारो जिला बुद्धिजीवी मंच एवं बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया.

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्लॉट होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. बोकारो- चास के दर्जनों लोग इस नेक काम में जुटे हैं. ऐसे ही कुछ लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान समारोह अब हर साल 13 जनवरी को होगा. इस बार समाजसेवा के साथ-साथ कोरोना संक्रमण काल में बढ़-चढ़ कर काम करने वालों को भी इसमें शामिल किया गया, ताकि उनको प्रोत्साहन मिले.

चैंबर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा : रवींद्र कुमार

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा कि समाजसेवी एवं कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर चैंबर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इस मौके पर अनिल सिंह, आरडी सिंह, बुद्धिजीवी मंच से प्रवीण कुमार, अधिवक्ता केके राय, मनोज अग्रवाल, बच्चा सिंह, मनोज वर्णवाल, ज्ञानेंद्र पांडे, प्रवीण कुमार, नीरज कुमार, लवलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, संजीव कुमार, राजा राम गुप्ता सहित काफी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी व प्लॉट होल्डर्स उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: बोकारो स्टील के अधिकारियों ने 6 महीने का काम 14 दिन में पूरा किया
ये समाजसेवी एवं कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित

इस मौके पर वी फॉर यू फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार, बोकारो विकास फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह, बोकारो जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कुमार अमरदीप, शिक्षाविद् कुमार शिल्पी, स्टूडेंट फ्रेंड्स के प्रबंध निदेशक राज कुमार, डॉ रणधीर सिंह, डॉ प्रशांत माथुर, चंद्र प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, BPSCL अधिकारी पीके गुप्ता (सदस्य- रमेशिम), व्यवसायी सुनील चरण पहाड़ी, नरेश अग्रवाल, जगदीश चौधरी, उद्यमी रवींद्र कुमार मुख्य हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दही, चूड़ा एवं तिलकुट का आयोजन

सम्मान समारोह के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आरके मिश्रा, ओम प्रकाश उर्फ छोटू व आमोद कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने गीत-संगीत की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. गीत-संगीत के साथ उपस्थित लोगों ने दही, चूड़ा और तिलकुट का स्वाद भी चखा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें