23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल चेयरमैन सोमा मंडल बाेकारो में , बोली- स्टील मार्केट के वर्तमान अनुकूल अवसरों का उठायें लाभ

Jharkhand News, Bokaro News : बोकारो हवाई अड्डे पर सेल चेयरमैन का स्वागत BSL के प्रभारी डायरेक्टर अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशकगण समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने किया. सेल चेयरमैन को CISF की बोकारो इकाई की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सेल अध्यक्ष ने गुरुवार को संयंत्र के विभिन्न इकाइयां कोक ओवन एवं बीपीपी, RMHP, ब्लास्ट फर्नेस-2, SMS न्यू, हॉट स्ट्रिप मिल (Hot strip mill) और CRM-3 आदि का अवलोकन कर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. सेल अध्यक्ष सोमा मंडल और हरिनंद राय ने BSL के विभिन्न शॉप्स के बेहतर हाउस कीपिंग की भी सराहना की.

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो (सुनील तिवारी) : सेल चेयरमैन सोमा मंडल बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के अधिकारियों व कर्मियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें कार्यस्थल पर सुरक्षा को सर्वोपरि बताया. साथ ही उपकरणों का नियमानुसार मेंटेनेंस, लागत नियंत्रण पर ध्यान देने, इस्पात बाजार के वर्तमान अनुकूल अवसरों का अधिकाधिक लाभ उठाने और पूरे मनोयोग से काम करने का संदेश दिया. सेल अध्यक्ष सोमा मंडल अपने 2 दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बोकारो पहुंची. उनके साथ सेल डायरेक्टर (तकनीकी, परियोजनाएं व रॉ मैटेरियल्स) हरिनंद राय का भी बोकारो आगमन हुआ.

BSL के विभिन्न शॉपस के बेहतर हाउस कीपिंग की सराहना

बोकारो हवाई अड्डे पर सेल अध्यक्ष का स्वागत BSL के प्रभारी डायरेक्टर अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशकगण समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने किया. सेल अध्यक्ष को CISF की बोकारो इकाई की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सेल अध्यक्ष ने गुरुवार को संयंत्र के विभिन्न इकाइयां कोक ओवन एवं बीपीपी, RMHP, ब्लास्ट फर्नेस-2, SMS न्यू, हॉट स्ट्रिप मिल (Hot strip mill) और CRM-3 आदि का अवलोकन कर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. सेल अध्यक्ष सोमा मंडल और हरिनंद राय ने BSL के विभिन्न शॉप्स के बेहतर हाउस कीपिंग की भी सराहना की.

Also Read: चंदनकियारी के 25 निवर्तमान मुखिया व सचिवों से होगी 12% सूद के साथ 54 लाख की वसूली, जानें पूरा मामला
उत्पादन व परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं दिया निर्देश

बोकारो स्टील प्लांट भ्रमण के बाद सेल चेयरमैन ने बोकारो निवास में BSL के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संयंत्र के परिचालन, परियोजनाओं, चिकित्सा, सेवाएं एवं टाउनशिप आदि में प्रगति की समीक्षा की. बैठक में सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं तथा रॉ मैटेरियल्स), बीएसएल के निदेशक प्रभारी, अधिशासी निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. सेल चेयरमैन ने बैठक में लागत-नियंत्रण, टेक्नो- आर्थिक मानकों में बेहतरी, उत्पादन और परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें