17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतालियों की संस्कृति व परंपरा का उद्गम स्थल बाेकारो के लुगुबुरु में पूजा अर्चना शुरू,कल CM हेमंत करेंगे शिरकत

बोकारो के लुगुबुरु में गुरुवार से 21वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन (राजकीय पूजन महोत्सव) शुरू हो गया. इस दौरान दरबार चट्टानी स्थित 7 देवी- देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है. इसे संतालियों की संस्कृति व परंपरा का उद्गम स्थल भी माना जाता है. शुक्रवार को CM हेमंत सोरेन यहां आयेंगे.

Jharkhand news : (राकेश वर्मा/रामदुलार पंडा, बेरमो/महुआटांड़, बोकारो) : झारखंड के बोकारो अंतर्गत ललपनिया स्थित संतालियों के महान तीर्थस्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में गुरुवार से 21वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन (राजकीय पूजन महोत्सव) शुरू हो गया. मुख्य कार्यक्रम सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) के दिन शुक्रवार को होगा. सुबह पूजा-अर्चना होगी और दोपहर बाद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां मत्था टेकेंगें और मंच में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार को दिनभर तैयारियों का जायजा लिया.

Undefined
संतालियों की संस्कृति व परंपरा का उद्गम स्थल बाेकारो के लुगुबुरु में पूजा अर्चना शुरू,कल cm हेमंत करेंगे शिरकत 4

बता दें कि दरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान (मंदिर) में 7 देवी-देवता जिसमें मरांग बुरु और फिर लुगुबुरु, लुगु आयो, घांटाबाड़ी गो बाबा, कुड़ीकीन बुरु, कपसा बाबा, बीरा गोसाईं की पूजा की जाती है. इधर, सीएम श्री सोरेन के आगमन को लेकर SDO चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, SDO बेरमो अनंत कुमार, SDPO सतीशचंद्र झा, BDO गोमिया कपिल कुमार, CO संदीप अनुराग टोपनो समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी TTPS श्यामली गेस्ट हाउस पहुंचे और तैयारियों के बाबत जायजा लिया. दोरबार चट्टानी में भी तैयारियों का निरीक्षण किया.

Undefined
संतालियों की संस्कृति व परंपरा का उद्गम स्थल बाेकारो के लुगुबुरु में पूजा अर्चना शुरू,कल cm हेमंत करेंगे शिरकत 5

गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी पहुंचे और समिति के लोगों व अधिकारियों के साथ गेस्ट हाऊस से दोरबार चट्टानी तक के मुख्यमंत्री के रूट निर्धारण पर विचार-विमर्श किया. पंडाल व मंच तथा पुनाय थान का निरीक्षण किया. उन्होंने समिति पदाधिकारियों से भी बात की. DDC बोकारो जयकिशोर प्रसाद भी ललपनिया पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की.

Also Read: बोकारो के लुगुबुरु में संथाल सरना धर्म महासम्मेलन कल से, सीएम हेमंत भी होंगे शामिल, जानें इस स्थान की विशेषता
Undefined
संतालियों की संस्कृति व परंपरा का उद्गम स्थल बाेकारो के लुगुबुरु में पूजा अर्चना शुरू,कल cm हेमंत करेंगे शिरकत 6

TVNL के एमडी अनिल कुमार शर्मा, DGM अशोक प्रसाद, SDPO सतीशचंद्र झा के साथ गेस्ट हाउस में चर्चा की. SDO बेरमो अनंत कुमार ने अनुमंडल दंडाधिकारी छविबाला बारला व अन्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराया. SDPO बेरमो सतीशचंद्र झा ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर बनाये गये बैरिकेड्स का निरीक्षण किया और पुलिस बल की तैनाती का जायजा लिया. अधिकारियों ने हेलीपेड का निरीक्षण भी किया.

दोरबार चट्टानी व गेस्ट हाउस के नीचे चट्टानों को रंग-बिरंगा रूप प्रदान करवाकर श्रद्धालुओं के फोटो सेशन के लिए उपयुक्त स्थल बनवाया गया है. TTPS की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल को 300 से अधिक जार की व्यवस्था तीन पॉइंट्स पर करवायी गयी है.

काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना हुआ शुरू

राजकीय पूजन महोत्सव के पहले दिन गुरुवार (18 नवंबर, 2021) को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा था. दअरसल, बुधवार की रात ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु लुगुबुरु पहुंच चुके थे. 7 किमी की चढ़ाई कर घिरी दोलान (मुख्य गुफा) के दोरबार चट्टानी में पूजा करते काफी संख्या में श्रद्धालुओं को देखा गया. झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के सर्वाधिक श्रद्धालु पहुंचे थे.

Also Read: Indian Railways News: बिहार-झारखंड के रास्ते चलेगी वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन ट्रेन,जानें रांची से कब खुलेगी

लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मुर्मू, उपाध्यक्ष बाहाराम हांसदा, कार्यालय सचिव जयराम हांसदा, दशरथ मार्डी, मेघराज मुर्मू, शिवचरण सोरेन, सुखराम हेंब्रम, रतिराम मार्डी, सुखराम बेसरा, बुधन सोरेन, अंजन हेंब्रम, रामकुमार सोरेन, राजेश मुर्मू आदि तमाम कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. जबकि, घिरी दोलान में लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू, उपाध्यक्ष सावन हेंब्रम, कोषाध्यक्ष राजेश मुर्मू, सुखराम हांसदा, सोनाराम टुडू, हीरालाल टुडू, सोहन बेसरा, शनिचरवा टुडू सहित तमाम लोग जुटे हुए हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें