14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का आंदोलन जारी, बोकारो विधायक विरंची नारायण से मिलकर रखी बात

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी है. 19 नवंबर को सीएम आवास घेराव से पूर्व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को बोकारो विधायक विरंची नारायण से मिलकर अपनी मांग रखी. इस पर विधायक ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात कही.

Jharkhand News: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (All Jharkhand Primary Teachers Association) का चरणबद्ध आंदोलन जारी है. आंदोलन के दूसरे चरण में 7 से 12 नवंबर के बीच क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक बोकारो विधायक विरंची नारायण से मिला एवं उन्हें चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपते हुए उनसे समर्थन का आग्रह किया. बोकारो विधायक ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद विधानसभा में आवाज उठाने का आश्वासन दिया.

चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक आंदोलित

मालूम हो कि बिहार की तर्ज पर सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना शिक्षकों के लिए झारखंड में भी लागू करने, छठे वेतनमान में एक जनवरी, 2006 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए न्यूनतम आरंभिक वेतन की विसंगति का निराकरण करने, अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली में संसोधन करते हुए सरलीकरण करने तथा गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को पूरी तरह से मुक्त करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षक आंदोलित हैं.

आठ नवंबर को गोमिया विधायक से मिलेंगे शिक्षक

इससे पूर्व प्रथम चरण में चार एवं पांच नवंबर को बोकारो जिला के हजारों शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया एवं सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया. संघ की ओर से मंगलवार (8 नवंबर, 2022) को गोमिया विधायक लंबोदर महतो को भी ज्ञापन सौंपकर मांगों के समर्थन में सहयोग का आग्रह किया जायेगा.

Also Read: पूर्व CM रघुवर दास ने की झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, राज्यपाल को लिखा पत्र

बोकारो विधायक से मिले ये शिक्षक

बोकारो विधायक से मिलने वालों में संघ के प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर, प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, जिला अध्यक्ष राजू साहू, जिला महासचिव राजेश कुमार सिन्हा, श्रीप्रकाश उपाध्याय, जय प्रकाश नायक, नारायण शर्मा, तरुण गिरी, भानु प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, अजय कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, भुनेश्वर महतो, कौशलेंद्र कुमार, मनोरंजन सिंह, राम कुमार, विनोद उपाध्याय, रामवृक्ष प्रसाद, सुनील सिंह, उदय ठाकुर, अफरोज, सुरेश चौधरी, दिलीप कुमार, सहजानंद तिवारी, रंगीला, वीरेंद्र प्रसाद, सपन भट्टाचार्य, राम प्रवेश सरोज, अशोक कुमार, बसंत झा, वीरेंद्र पांडेय, बाबूनंद प्रसाद, जितेंद्र कुमार, हिमांशु शेखर सिंह, विनोद कुमार, अनूप गुप्ता, अरुण कुमार, सदानंद महतो, मनोज कुमार, राजकुमार,  महाबीर बड़ाईक आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें