24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बोकारो में विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 से होगी शुरू, केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने की बैठक

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की उप सचिव आरती शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विकसित भारत, संकल्प यात्रा की तैयारी को बैठक हुई. बुधवार को हुई बैठक में यात्रा के बारे में बताया गया.

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की उप सचिव आरती शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विकसित भारत, संकल्प यात्रा की तैयारी को बैठक हुई. बुधवार को हुई बैठक में यात्रा के बारे में बताया गया. उपसचिव श्रीमती शर्मा ने बताया : यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है. बोकारो जिला में 26 नवंबर से यात्रा की शुरुआत होगी. सभी प्रखंड में इसे लेकर शिविर व कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उप सचिव श्रीमती शर्मा ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक केंद्र सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गयी है. विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित किया जायेगा. मौके पर ही पंजीकरण के साथ वंचितों को लाभांवित किया जायेगा.

बैठक के दौरान विभिन्न विभाग में समन्वय स्थापित कर काम करने की बात कही गयी. सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, किसान सम्मन निधि, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के तहत लाभ प्राप्त करने तथा योजना से लोगों को जोड़ना होगा. मौके पर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी कीर्तिश्री जी, अपर समाहर्ता मेनका, आवासीय दंडाधिकारी मनीषा वत्स, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: बोकारो : होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू, युवाओं में उत्साह, प्रखंडवार अलग-अलग दिन किया गया है निर्धारित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें