Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के लुगु पहाड़ पर डीवीसी 1500 मेगावाट का हाइडल पावर प्लांट स्थापित करेगा. यह प्लांट पंप स्टोरेज परियोजना पर आधारित होगा. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने लोकसभा में शुक्रवार को बताया कि लुगु पहाड़ पर पंप भंडारण परियोजना स्थापित करने की योजना है. उन्होंने बताया कि कैरा झरना लुगु पहाड़ नाला पर ऊपरी बांध के निचले हिस्से में एक भूमिगत पावर हाउस और बोकारो डीवीसी के नदी पर एक निचला बांध का निर्माण किया जायेगा. लुगु में स्थापित होने वाली परियोजना क्लोज लूप टाइप पंप स्टोरेज योजना होगी. इसमें दो जलाशय होंगे. एक कम ऊंचाई पर और दूसरा ऊपरी ऊंचाई पर होगा.
जल संवाहक प्रणाली दोनों जलाशयों को एक भूमिगत विद्युत गृह के माध्यम से जोड़ेगी. पीक आवर्स के दौरान पीक ऑवर्स ऊपरी जलाशय के पानी को पावर हाउस और अन्य में लगे वाटर कंडक्टर, टर्बाइन और जेनरेटर के माध्यम से निचले जलाशय में छोड़कर बिजली पैदा की जायेगी. ऑफ पीक आवर्स के दौरान थर्मल स्टेशनों और अन्य स्रोतों से अतिरिक्त बिजली का उपयोग पावर हाउस के माध्यम से निचले जलाशय से ऊपरी जलाशय तक पानी पंप करने के लिए किया जायेगा. जहां जेनरेटर और टर्बाइन क्रमशः मोटर और पंप के रूप में कार्य करेंगे. पीक और लीन अवधि के दौरान ऑपरेशन का एक ही चक्र दोहराया जायेगा.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड आंदोलन के प्रणेता विनोद बिहारी महतो का बोकारो के कसमार से था ये कनेक्शन
डीवीसी के असैनिक विभाग के वरीय प्रमंडलीय पदाधिकारी अमित कुमार सिंह तथा अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने लुगु क्षेत्र के ग्रामीण व सामाजिक से बात कर परियोजना के स्थापित होने से क्षेत्र में होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. सर्वे के मुताबिक, परियोजना निर्माण के क्रम में लुगु पहाड़ क्षेत्र में न तो लुगु बाबा मंदिर के पास किसी प्रकार का अतिक्रमण होगा और न ही वन उजड़ेगा. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं होगी.
रिपोर्ट: नागेश्वर