29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : एसटीपी के निर्माण कार्य का सरयू राय ने किया निरीक्षण, कहा- गुणवत्ता खराब हुई तो CBI जांच को लिखूंगा

विधायक ने कहा कि बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा भारत सरकार की इकाई है और दोनों ही जगहों पर एसटीपी के करवाये जा रहे कार्य की गुणवत्ता खराब हुई तो वे सीबीआई को जांच के लिए लिखेंगे और ऐसे में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

बोकारो थर्मल, संजय कुमार मिश्रा : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय ने बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के द्वारा करवाये जा रहे एसटीपी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. सरयू राय के साथ जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, बोकारो जिला सह संयोजक श्रवण सिंह, आजसू केे बेरमो प्रखंडध्यक्ष मंजूर आलम भी थे. विधायक ने ओवर ब्रिज के समीप कार्य करनेवाली कंपनी भरत जी पटेल के द्वारा बनाये जा रहे दो नंबर एसटीपी को देखा और वहां मौजूद कंपनी के अभियंता राकेश से कार्य की जानकारी ली.

गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की जरूरत

बाद में विधायक ने काॅलोनी में बनाये गये कई एसटीपी के चैंबरों एवं उससे हो रहे गंदे पानी का बहाव, निर्माण कार्य में लग रहे ऐश के इंटों आदि को भी देखा. बाद में विधायक ने कहा कि काॅलोनी से निकलने वाली सिवरेज एवं गंदगी का नदी में बहाव पर रोक, वर्तमान में बहुत बड़ी चुनौती है. डीवीसी का बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा प्रबंधन एसटीपी का निर्माण करवा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य को करवाकर संतुष्ट हो जाना ही बहुत बड़ी बात नहीं है. कार्य के दौरान इसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

गुणवत्ता खराब हुई तो सीबीआई जांच को लिखूंगा

विधायक सरयू राय ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया कि कार्यस्थल पर डीवीसी का कोई भी अधिकारी या इंजीनियर मौजूद नहीं है. कंपनी के लोग ही कार्य को करवा रहें हैं. कहा कि एसटीपी का कार्य ज्यादातर स्थानों पर ठीकेदार एवं अधिकारियों की कमाई का जरिया बना हुआ है. विधायक ने कहा कि एसटीपी का निर्माण कार्य जमीन के नीचे होता है. कार्य की गुणवत्ता से खिलवाड़ होने की स्थिति में जब इसे दोबारा किया जाएगा तो उतनी ही राशि खर्च करना होगा. साथ ही परेशानी भी झेलनी भी होगी. कार्य खराब हुआ तो आनेवाले दिनों में यह एक बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी.

गुणवत्ता खराब हुई तो होगी सीबीआई जांच

विधायक ने कहा कि बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा भारत सरकार की इकाई है और दोनों ही जगहों पर एसटीपी के करवाये जा रहे कार्य की गुणवत्ता खराब हुई तो वे सीबीआई को जांच के लिए लिखेंगे और ऐसे में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कहा कि दोनों ही प्रबंधन को इसे अपना कार्य मानकर करवाना होगा नहीं तो यह आनेवाले दिनों में काॅलोनी के लिए नासूर बन जाएगा. कहा कि सभी चैंबरों से गंदे पानी का बहाव काॅलोनी में हो रहा है. इंटों की क्वालिटी खराब है. कहा कि राजाबाजार के बड़ा नाला एवं पंच मंदिर के बगल से बहने वाले नाला को भी इससे जोड़कर कार्य करना होगा तभी कोनार एवं दामोदर नदी को सिवरेज के प्रदूषण से मुक्ति मिल पाएगी.

Also Read: बोकारो के ललपनिया मार्केट में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, इलाके में दहशत का माहौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें