28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSCA और BSL के बीच बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए 25 जून को होगा MOU, 40 हजार दर्शकों की होगी क्षमता

Jharkhand News (बोकारो) : झारखंड के बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए 25 जून, 2021 को BSL के साथ JSCA के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बात की जानकारी JSCA के सचिव संजय सहाय ने गुरुवार को दी. इस समझौते के बाद से बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया तेज हो जायेगी.

Jharkhand News (बोकारो) : झारखंड के बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए 25 जून, 2021 को BSL के साथ JSCA के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बात की जानकारी JSCA के सचिव संजय सहाय ने गुरुवार को दी. इस समझौते के बाद से बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया तेज हो जायेगी.

JSCA सचिव संजय सहाय ने बताया कि प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण से ना केवल राज्य एवं जिले के खिलाड़ियों को बढ़ती आवश्यकताओं की पूर्ति होगी, बल्कि विश्व के खेल मानचित्र पर बोकारो की एक अलग पहचान भी बनेगी. मालूम हो कि गत 30 मई को JSCA, बोकारो विधायक बिरंची नारायण एवं BSL के वरिष्ठ अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने बालीडीह में प्रस्तावित स्टेडियम की साइट का निरीक्षण भी किया था.

प्रस्तावित स्थल निरीक्षण के बाद बोकारो निवास में BSL के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश के साथ बैठक भी हुई थी. बैठक में प्रस्तावित भूमि के हस्तांतरण से संबंधित नियमों एवं शर्तों की एक प्रति JSCA के अधिकारियों को सौंपी गयी थी. एमओयू के लिए JSCA के पदाधिकारी बोकारो पहुंच गये हैं.

Also Read: झारखंड के इस जिले में जल्द बनेगा राज्य का तीसरा क्रिकेट स्टेडियम, जेएससीए जैसी होगी सारी सुविधाएं

बता दें कि बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए लिए जमीन आवंटन का मामला वर्ष 2016 से चल रहा है. बोकारो में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रांची के स्टेडियम के मुताबिक ही 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाली होगी. झारखंड में रांची और जमशेदपुर के बाद बोकारो में राज्य का तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा.

बोकारो में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए कुछ शर्तें भी रखी थी. इसके तहत सेल के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम का नाम होने की बात कही थी. वहीं, BSL के अधिकारी और कर्मचारियों को मैच के पास मिले, मैच में होनेवाल आमदनी में से BSL को भी हिस्सा मिले और लोगों को भी इस स्टेडियम में सुविधा मिले.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें