13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो: जुलूस निकलने पर भी नहीं कटी बिजली, तार में सटा ताजिया, 4 की मौत, 9 घायल

शनिवार की सुबह लगभग सवा पांच बजे सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी ऊपर मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा से चार ताजिया लेकर खेतको-कथारा मेन रोड पर मिलान के लिए जा रहे थे

बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको में शनिवार की सुबह मुहर्रम जुलूस का एक ताजिया हाइटेंशन तार से सट गया. इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गयी. नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में चल रहा है. सभी मृतक और घायल खेतको के हैं. घटना के बाद खेतको में मातम छा गया.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह लगभग सवा पांच बजे सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी ऊपर मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा से चार ताजिया लेकर खेतको-कथारा मेन रोड पर मिलान के लिए जा रहे थे. ताजिया जुलूस जैसे ही करीब एक किलोमीटर दूर खेतको में मेन रोड के किनारे पहुंचा तभी हादसा हुआ. वहां जेबीवीएनएल का हाइटेंशन तार पोल से नीचे लटक रहा था, जिसमें कोई सेफ्टी गार्ड नहीं लगा था.

जुलूस में शामिल लोग उस जगह तीन ताजिया को थोड़ा नीचे कर ले गये. चौथा ताजिया लेकर आने वाले लोग ताजिया की ऊंचाई और लटके हुए तार का अंदाजा नहीं लगा सके. ताजिया का ऊपरी हिस्सा तार के संपर्क में आ गया. इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और करंट फैल गया. ताजिया को ले जा रहे लोगों को जोरदार झटका लगा. कुछ लोग गिर गये और अफरातफरी मच गयी.

शॉर्ट सर्किट से ताजिया में रखी बैटरी भी ब्लास्ट कर गयी. बैटरी के ब्लास्ट होने से भी लोग झुलस गये. इधर घटना के बाद बिजली विभाग की ओर से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि के रूप में दिये गये. आपदा राहत कोष से भी सभी को 25 हजार रुपये दिये जायेंगे. साथ ही एक-एक पीएम आवास भी दिया जायेगा.

एम्बुलेंस नहीं मिलने पर लोगों ने किया हंगामा : घटना के बाद खेतको के ग्रामीण अपने-अपने वाहनों से घायलों को डीवीसी के बोकारो थर्मल हॉस्पिटल लेकर भागे. डॉ राघव रंजन व प्रभारी डिप्टी सीएमओ डॉ एसके झा ने घायलों का उपचार किया.

ऑक्सीजन लगा कर सभी को बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) ले जाने को कहा. लेकिन डीवीसी हॉस्पिटल की ओर किसी को एम्बुलेंस मुहैया नहीं करायी गयी. इससे घायलों के परिजन व खेतको से पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया. पुलिस ने एम्बुलेंस नहीं मिलने पर अपने वाहन से कुछ घायल को बोकारो भेजा. बाद में डीवीसी हॉस्पिटल की एंबुलेंस से कई घायलों को बोकारो भेजा गया. सात घायलों को हॉस्पिटल की ओर से ऑक्सीजन सपोर्ट देकर बोकारो भेजा गया. बोकारो ले जाने के क्रम में ही गंभीर रूप से घायल चार लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद खेतको में बोकारो थर्मल, पेटरवार, कथारा ओपी, गांधीनगर सहित अन्य थाना की पुलिस कैंप कर रही है.

ग्रामीणों का दावा : लटके हुए तार की शिकायत कई बार विभाग से की गयी थी

खेतको के ग्रामीणों का कहना था कि लटके हुए हाइटेंशन तार को ठीक करने और जाली लगाने को लेकर कई बार बिजली विभाग को लिखा गया, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गयी. लटके हुए तार को ठीक कर दिया जाता तो यह घटना नहीं घटती.

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई घटना : जयमंगल

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि बेहद दुखद घटना है. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है. अमूमन जुलूस निकालने की सूचना बिजली विभाग को दी जाती थी और बिजली काट दी जाती थी. लेकिन इस बार सूचना नहीं दी जा सकी और इस कारण बिजली नहीं काटी गयी.

बिजली काटने के लिए नहीं कहा गया था : इइ

बिजली विभाग के तेनुघाट विद्युत प्रमंडल के इइ समीर कुमार ने कहा कि घटना दुखद है. खेतको के ग्रामीणों ने शनिवार को ताजिया का जुलूस निकालने को लेकर बिजली काटने के लिए नहीं कहा था. इस कारण बिजली नहीं काटी गयी थी. घटनास्थल के पास तार भी लटका हुआ नहीं है. 11 केवीए के ऊपर से 132 केवीए का तार जा रहा है, जिसके कारण उक्त तार को और ऊपर नहीं किया जा सकता.

मृतकों के नाम

आसिफ रजा (21 वर्ष), एनामुल रब (35 वर्ष), गुलाम हुसैन (18 वर्ष) ,साजिद अंसारी (18 वर्ष)

घायलों में ये हैं शामिल

सलालुद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहमद, फिरदौस अंसारी, मेहताब अंसारी, आरिफ अंसारी, शहबाज अंसारी, मोजोबिल अंसारी, साकिब अंसारी.

बोकारो हादसे की समीक्षा के निर्देश

हादसे की जानकारी गृह व ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने ली. उन्होंने हादसे की समीक्षा करने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया. इस तरह का जुलूस निकलने पर विशेष एहतियात बरतने को भी कहा है. उन्होंने बताया कि बोकारो में पूर्व सूचना के बिना ही जुलूस निकाला गया था, जिससे यह घटना हुई.

सीएम हेमंत ने जताया दुख

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की इस विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें