15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के बोकारो में क्रशर पर धमके अपराधी, बंधक बनाये गये मजदूरों को 8 घंटे बाद छोड़ा

ये मामला लेवी से जुड़ा प्रतीत होता है. क्रशर मालिक ने कहा कि न तो पैसे की मांग की गयी है, न ही धमकी मिली है. अनहोनी की आशंका से वे रात में क्रशर पर नहीं आये.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत आइइएल थाना‌ क्षेत्र की लोधी पंचायत‌ के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चितू में सचांलित क्रशर में बीती रात्रि को लगभग 11 बजे अपराधियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की और पांच मजदूरों को बंधक बना लिया. मुंशी मुमताज के साथ मारपीट कर उसे रात्रि में ही छोड़ दिया. उसे पैसा लाने के लिये बोला जा रहा था. 8 घंटे के बाद इन्हें मुक्त किया गया.

बंधक बनाये गये मजदूरों में दो महिलाएं व दो पुरूष तथा एक‌गार्ड शामिल था. ये क्रशर रतन यादव का है. बंधक बनाये गये चार मजदूरों व मुंशी को सुबह छोड़ा गया. ये सभी मजदूर लोधी पंचायत‌ के पेसरा गांव के निवासी हैं. इनका नाम शिकारी मांझी, संझलू मांझी, महिलाओं में तालो हंसदा, खाडो हंसदा तथा गार्ड‌ का नाम साबिर है, जो नेरकी का रहने वाला है. इन सभी को 8 घंटे के बाद मुक्त कर दिया गया.

Also Read: Train News : बाढ़ के कारण बरौनी तक ही जायेगी सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

जानकारी के अनुसार यह घटना लेवी से जुड़ा प्रतीत होता है. क्रशर मालिक का कहना है कि किसी के द्वारा पैसे की मांग नहीं की गयी है, न ही कोई धमकी मिली है. रात्रि में घटित घटना के समय कर्मियों के द्वारा बुलाया जा रहा था, पर किसी अनहोनी समझ कर क्रशर के पास नहीं गया. अचानक इस प्रकार की घटना से क्रशर मालिकों में काफी दहशत है. एक क्रशर मालिक ने कहा कि काफी वर्षों से क्रशर का संचालन कर रहे हैं, लेकिन कभी भी इस प्रकार की घटना नहीं घटी.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में भीषण हादसा, दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत

बेरमो के डीएसपी सतीश चन्द्र झा व इंस्पेक्टर के अलावा गोमिया, आइइएल, बोकारो थर्मल पुलिस आइइएल थाना‌ पहुंचे और जानकारी ली. डीएसपी श्री झा ने कहा घटना उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से जुड़ा है. अभी जांच की जा रही है. बंधक बनाये गये मजदूरों को मुक्त कर दिया गया है. आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.

Also Read: कोनार डैम के तट पर जर्जर गेस्ट हाउस की बदली तस्वीर, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा क्षेत्र

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें