19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया बच्चा पानी की तेज धार में बहा, बोकारो पहुंची NDRF की टीम तलाश में जुटी

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (मुकेश झा) : झारखंड के बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र की गरगा नदी (Garga River) में नहाने गया 12 वर्षीय बच्चा कल शनिवार को बह गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. आज रविवार को एनडीआरएफ की टीम रांची से बोकारो पहुंची और तलाश में जुटी है.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (मुकेश झा) : झारखंड के बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र की गरगा नदी (Garga River) में नहाने गया 12 वर्षीय बच्चा कल शनिवार को बह गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. आज रविवार को एनडीआरएफ की टीम रांची से बोकारो पहुंची और तलाश में जुटी है.

एनडीआरएफ रांची की टीम (NDRF team Ranchi) बोकारो के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित गरगा पुल पहुंची. गरगा नदी में बच्चे की तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम में कुल 20 सदस्य शामिल हैं. आपको बता दें कि गरगा नदी की तेज धार में 12 वर्षीय बच्चा के कल नहाने के दौरान बह गया था.

Also Read: झारखंड में भारी बारिश से टूटा पुल, कई घर हुए क्षतिग्रस्त, दामोदर-भैरवी का दिखा रौद्र रूप, देखिए PICS
Undefined
दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया बच्चा पानी की तेज धार में बहा, बोकारो पहुंची ndrf की टीम तलाश में जुटी 2

जानकारी के मुताबिक गरगा नदी में बच्चा नहाने आया था. वह मखदुमपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अपने 4 दोस्तों के साथ वह गरगा नदी में नहाने आया था. पांचों बच्चों ने नदी में छलांग लगाई थी. नहाकर चार बच्चे बाहर निकले, जबकि एक पानी की तेज धार में बह गया था. कल तक बच्चे को खोजने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उसे नहीं खोजा जा सका था.

Also Read: झारखंड में कब तक होगी बारिश, कैसी है Monsoon की स्थिति, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें