14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Result 2023: बोकारो के चिन्मय स्कूल का रनित राॅय आल इंडिया रैंक 1305 के साथ अव्वल

नीट-2023 की परीक्षा में बोकारो के चिन्मय विद्यालय के रनित रॉय का बेहतर प्रदर्शन रहा. अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य श्रेणी में 1305वां स्थान प्राप्त किया है. इसका कैटेगरी रैंक 338 है. इस स्कूल के 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है.

बोकारो, सुनील तिवारी : नीट-2023 की परीक्षा में चिन्मय विद्यालय, बोकारो के छात्र-छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन रहा. 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय स्तर पर शानदार स्थान प्राप्त किया है. इस विद्यालय के रनित राय ने अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य श्रेणी में 1305वां स्थान प्राप्त किया है. इसका कैटेगरी रैंक 338 है.

रनित का परसेंटाइल

रनित राॅय को फिजिक्स में 99.7475 परसेंटाइल, केमेस्ट्री में 99.8534, बायोलोजी में 99.9417 परसेंटाइल प्राप्त किया. इस मेधावी छात्र ने जेइइ मेंस में भी 99 परसेंटाइल से सफलता प्राप्त की है. अंजलि को सामान्य श्रेणी में 6159 रैंक व भाविका को 6582 रैंक प्राप्त हुआ हैं. इसके अलावा कई छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.

नीट में हर साल बेहतर प्रदर्शन करते हैं छात्र : सूरज

विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि आने वाले समय नीट में सफल स्कूल के छात्र चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ नया शोध कर सफलता को नयी उंचाई देंगे. कहा कि सफल छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों को भी बधाई. नीट में स्कूल के बच्चे हर साल बेहतर प्रदर्शन करते हैं.

Also Read: NEET Result 2023 LIVE: नीट यूजी के नतीजे जारी, यहां देखें टॉप-10 मेडिकल और बीडीएस कॉलेजों के बारे में…

स्कूल कमेटी के पदाधिकारियों ने दी बच्चों को बधाई

स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती-आचार्या, चिन्मय मिशन बोकारो, स्कूल कमेटी के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, महेश त्रिपाठी-सचिव, आरएन मल्लिक-कोषाध्यक्ष सहित नरमेन्द्र कुमार, देव ज्योति बराल, लीला सिंह, विभाष चंद्रा, कुमोद रंजन सिंह, संजीव सिंह, एसएन झा ने सफल छात्रों को बधाई दी.

नीट-2023 में सफल चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्र-छात्राएं

स्टूडेंट्स का नाम : ऑल इंडिया रैंक : कैटेगरी रैंक

रनित राॅय : 1305 : 338

अंजलि : 6159 : 5025

भाविका : 6582 : 3407

याशिका : 12500 : 5759

स्वर्णिका पारुल : 14449 : 5892

सुमन : 17323 : 7176

वैभव : 17542 : 7676

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें