Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर के सरस्वती शिशु निकेतन में बुधवार को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के बैनर तले वैश्य समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता वैश्य मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष मोहन साव एवं संचालन केंद्रीय संगठन सचिव राजेश्वर साव ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु व विशिष्ट अतिथि प्रधान महासचिव बीरेंद्र कुमार थे. बैठक में सदस्यता अभियान और ओबीसी को 27% आरक्षण देने के मुद्दे पर चर्चा की गई.
झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर के सरस्वती शिशु निकेतन में बुधवार को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के बैनर तले वैश्य समाज की बैठक हुई. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री साहु ने कहा कि राज्य में लगातार वैश्यों की हत्या हो रही है. अगर हम चुप रहे तो शोषण-दमन और बढ़ता जायेगा. उन्होंने कहा कि 27% आरक्षण पिछड़े वर्ग का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सरकार अपने वायदे को भी पूरा नहीं कर रही है. इसके लिए समाज को सड़कों पर उतर कर संघर्ष करना होगा. वहीं अध्यक्षीय भाषण में वरीय उपाध्यक्ष श्री साव ने कहा कि वैश्य मोर्चा वैश्य समाज की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. 15 सितंबर को रामगढ़ में होने वाले सम्मेलन में गोमिया क्षेत्र से सैकड़ों लोग शामिल होंगे.
Also Read: झारखंड के सरकारी स्कूल में बिजली का तार गिरने से 2 बच्चे घायल, टिफिन के समय खेलने के दौरान हुआ हादसा
सम्मेलन की सफलता को लेकर जनजागरण चलाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया सावित्री देवी, रोहित साव, जयनारायण साव, खगेंद्र साहु, बासुदेव साव, जयनाथ साव, लुक बरन साव, लालजी विश्वकर्मा, प्रदीप साव, गणेश साव, बद्री नायक, जोगेश्वर साव, महावीर साव, आनंद कुमार, कार्तिक साव, राजू साव, नवीन वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra