बोकारो (सुनील तिवारी) : विशेषज्ञों ने जिस काम के लिए 6 महीने मांगे थे, बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के अधिकारियों ने उस काम को सिर्फ 14 दिन में पूरा कर दिया. इसके लिए इस टीम में शामिल सभी सदस्यों को निदेशक प्रभारी ने सम्मानित किया. बोकारो स्टील के अधिकारियों ने 6 महीने का काम 14 दिन में पूरा करने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल के परिचालन के लिए अति महत्वपूर्ण फिनिशिंग स्टैंड एफ-11 के 150 टन वजनी 10 मेगावाट क्षमता वाले विशालकाय डीसी मोटर का आंतरिक संसाधनों से रिकॉर्ड समय में रिपेयर किया.
दरअसल, नवंबर, 020 में डीसी मोटर में अचानक तकनीकी समस्या आ गयी. रिपेयर के लिए सबसे पहले बाहर के विशेषज्ञों से संपर्क किया गया. उन्होंने मोटर रिपेयर के लिए छह महीने का समय व बड़े खर्च का अनुमान बताया.
इसके बाद बीएसएल के अभियंताओं की टीम ने वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्वयं मोटर रिपेयरिंग की चुनौती को स्वीकार किया. आंतरिक संसाधनों से ही रिपेयरिंग का कार्य मात्र 14 दिन में पूरा किया. रिपेयर के बाद हीटिंग व टेस्टिंग के बाद 9 दिसंबर को डीसी मोटर को फिर से चालू कर दिया गया.
इस काम को करने वाली ईआरएस, भारी अनुरक्षण (विद्युत) व ईटीएल विभाग की टीम को मंगलवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. बोकारो स्टील प्लांट द्वारा आतंरिक संसाधनों से इस प्रकार के मरम्मत का कार्य सेल के किसी भी प्लांट में पहली बार किया गया है.
Posted By : Mithilesh Jha