Oxygen Express News (सुनील तिवारी, बोकारो) : कोरोना संकट के इस दौर में अपने अपनों का साथ छोड़ रहे हैं. ऑक्सीजन की किल्लत के कारण सांसों की डोर टूटती जा रही है. इन सब के बीच बोकारो स्टील प्लांट का लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कोरोना मरीजों के टूटती सांसों की डोर को जोड़ रहा है.
अपनी टैग लाइन ‘हर किसी की जिंदगी से जुडा हुआ है सेल’ को चरितार्थ करते हुए राष्ट्र सेवा को समर्पित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)- बीएसएल आपदा की इस घड़ी में देश के साथ खड़ा है. अप्रैल माह के शुरुआत से लेकर अभी तक बोकारो इस्पात संयंत्र से झारखंड समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के लिए 9219.28 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थिति में भी सेल विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए हर मोर्चे पर डटा है. बीएसएल सहित सेल अपने सभी संयंत्रों के ऑक्सीजन प्लांट से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति विभिन्न राज्यों को कर रहा है, ताकि कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की कमी न हो.
इसी कड़ी में बुधवार को भी बोकारो इस्पात संयंत्र ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस से पांच टैंकरों में 83.67 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश के लिए एवं मध्य प्रदेश से एयर लिफ्ट कर लाये गये दो टैंकरों में 22.88 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया.
राज्य : मेडिकल ऑक्सीजन (मीट्रिक टन)
झारखंड : 1747.04
यूपी : 2705.16
बिहार : 1839.59
वेस्ट बंगाल : 28.41
पंजाब : 1063.59
महाराष्ट्र : 19.13
मध्य प्रदेश : 1761.58
आंध्र प्रदेश व दिल्ली : 54.78
कुल : 9219.28
Posted By : Samir Ranjan.