22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSL : इस तारीख तक रिटायर हुए बीएसएल-सेल कर्मी पेंशन के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, ये है लेटेस्ट अपडेट

SAIL Pension Scheme, BSL-SAIL employees, बोकारो (सुनील तिवारी) : सेल पेंशन स्कीम के फेज-दो (Phase-II of SAIL Pension Scheme ) के तहत अब 31 मार्च 2019 तक रिटायर होने वाले कर्मी आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन (apply online) आज से शुरू हो गया है. इससे संबंधित सर्कुलर सेल प्रबंधन ने सोमवार को जारी कर दिया है. सर्कुलर के अनुसार, सेल पेंशन के दायरा को बढ़ाकर 31 मार्च 2019 तक कर दिया गया है. बीएसएल-सेल के जो रिटायर कर्मी (BSL-SAIL employees) इस दायरे में आ रहे हैं, वह अपना फॉर्म छह जनवरी 2021 से भर सकते हैं.

SAIL Pension Scheme, BSL-SAIL employees, बोकारो (सुनील तिवारी) : सेल पेंशन स्कीम के फेज-दो (Phase-II of SAIL Pension Scheme ) के तहत अब 31 मार्च 2019 तक रिटायर होने वाले कर्मी आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन (apply online) आज से शुरू हो गया है. इससे संबंधित सर्कुलर सेल प्रबंधन ने सोमवार को जारी कर दिया है. सर्कुलर के अनुसार, सेल पेंशन के दायरा को बढ़ाकर 31 मार्च 2019 तक कर दिया गया है. बीएसएल-सेल के जो रिटायर कर्मी (BSL-SAIL employees) इस दायरे में आ रहे हैं, वह अपना फॉर्म छह जनवरी 2021 से भर सकते हैं.

पेंशन के लिये ऑनलाइन आवेदन उसी प्रक्रिया के अनुसार करना है, जो फेज-वन के लिये अभी चल रही है. सेल प्रबंधन ने सर्कुलर में बोकारो स्टील प्लांट सहित अन्य इकाईयों में इसके लिए एक टास्क फोर्स बनाकर लोगो को इसके लिए लॉजिस्टिक मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है. फोर्स के महासचिव राम आगर सिंह ने सोमवार को कहा : फोर्स बाकी बचे कर्मचारियों के लिए, जो 2020 में रिटायर्ड हुए हैं, उनको भी इसके दायरे में लाने के लिए प्रयासरत है.

Also Read: झारखंड के गुमला में डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला का शव किया गायब, मां के शव के लिए गुहार लगा रही बेटी, एसपी ने दिए जांच के आदेश

जिन कर्मियों के रिटायरमेंट मद में दो लाख से अधिक राशि जमा हैं, वे अनिवार्य रूप से स्कीम में शामिल होंगे. वहीं, जिन रिटायर कर्मियों के मद में दो लाख से कम राशि जमा हैं, उन्हें स्कीम में शामिल होने के लिए आवेदन करना होता है. सेल प्रबंधन ने प्रथम अंशदान 50 करोड़ व द्वितीय अंशदान 150 करोड़ पेंशन मद में सुनिश्चित कर पेंशन योजना को जीवंत किया है. सेल पेंशन योजना के क्रियान्वयन से बीएसएल-सेल के हजारों पूर्व अधिकारी-कर्मी लाभान्वित हो रहे हैं.

Also Read: झारखंड के रांची में युवती की हत्या कर सिर गायब करने वाले की जानकारी देने वाले को इनाम देगी पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें