ललपनिया/महुआटांड़ : पश्चिम बंगाल से झारखंड के हजारीबाग पहुंचे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आये बोकारो जिला के एक ही परिवार के तीन लोगों को पुलिस ने गोमिया के अस्पताल में क्वारेंटाइन कर दिया है. हजारीबाग के विष्णुगढ़ निवासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद गुरुवार (2 अप्रैल, 2020) की देर रात पुलिस इन लोगों के घर पहुंची थी. शुक्रवार सुबह तीनों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. यह परिवार गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया के सड़क टोला का रहने वाला है.
गुरुवार को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में जांच के बाद पुष्टि हुई कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आया हजारीबाग के विष्णुगढ़ निवासी जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित था. पीड़ित व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह ललपनिया के सब्जी विक्रेता के संपर्क में आया था. इसके बाद बोकरो जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया. गुरुवार देर रात ही ललपनिया ओपी की पुलिस सब्जी विक्रेता के घर पहुंच गयी.
रात भर सब्जी विक्रेता और उसके पूरे परिवार को पुलिस की निगरानी में ही रखा गया. शुक्रवार सुबह सब्जी विक्रेता, उसकी पत्नी और उसके पुत्र को सीएचसी गोमिया ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन एंबुलेंस का ड्राइवर इन्हें ले जाने को तैयार नहीं हुआ. बताया गया कि एंबुलेंस में सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था नहीं है. बाद में थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों से संपर्क किया.
बेरमो अनुमंडल के एसडीएम प्रेम रंजन को सूचना मिली, तो त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने प्रारंभिक जांच-पड़ताल की. स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिये. सब्जी विक्रेता के घर को सील कर दिया गया. बोकारो के सिविल सर्जन के दिशा-निर्देश में स्वास्थ्य विभाग के जिला महामारी पदाधिकारी पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने तीनों के ब्लड व लार के सैंपल लिये.
Also Read: लॉकडाउन की वजह से झारखंड, बिहार में फंसे कर्मचारियों, प्रवासियों की मदद के लिए सामने आये आईआईटी, आईआईएम के छात्रब्लड व लार के सैंपल को जांच के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि इन तीनों में कोरोना वायरस के जीवाणु मौजूद हैं या नहीं. फिलहाल सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं. पुलिस की टीम को भी तैनात कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि हजारीबाग का जो शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला था, वह आसनसोल से 29 मार्च को पैदल ही घर के लिए रवाना हुआ था. एक टोटो से बराकर तक पहुंचा और फिर थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद बनारस जा रहे एक ट्रक में सवार हो गया. रात में ललपनिया में उतरा और यहीं सब्जी विक्रेता से उसकी मुलाकात हुई. सब्जी विक्रेता ने इसके बाद घूम-घूम कर सब्जी बेजी थी. इस जानकारी के सामने आने के बाद से लोगों में दहशत है.