15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer : बोकारो में आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने का चल रहा अभियान, जानें कैसे करें लिंक

झारखंड के बोकारो में आधार को वोटर कार्ड से लिंक करने का अभियान विभिन्न स्तर पर चल रहा है. बोकारो डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने से निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता आयेगी. भारत निर्वाचन आयोग ने एक अगस्त से इस अभियान की शुरुआत की है.

Jharkhand News: निर्वाचन आयोग ने आधार को वोटर कार्ड से लिंक करने का अभियान शुरू किया है. बोकारो जिला में यह अभियान विभिन्न स्तर पर चल रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने लोगों से आधार और मतदान कार्ड लिंक करने की अपील की है. कहा कि आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक होने से निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता आयेगी. किसी व्यक्ति का एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्र या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में अनेक बार रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा.

NVSP पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप पर कराएं रजिस्टर

डीसी श्री चौधरी ने स्पष्ट किया कि इस काम के लिए मतदाता को मजबूर नहीं किया जायेगा. वो अपनी इच्छा से आधार और वोटर कार्ड को लिंक करा सकते हैं. डीसी ने बताया कि इस काम को ऑनलाइन या बूथ लेवल एजेंट (BLO) से संपर्क कर किया जा सकता है. आधार व मतदाता पहचान पत्र को लिंक करने के लिए NVSP पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप पर रजिस्टर करना होगा.

एप के जरिए यह है प्रक्रिया

एप की स्क्रीन पर बायीं तरफ नीचे एक्सपलोर पर क्लिक कर वोटर सर्विस के क्रम चार में फॉर्म को चयनित करना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर अंकित करना होगा. उसी नंबर पर ओटीपी भेजने के लिए क्लिक करना होगा. इसके बाद वोटर आइडी संख्या, राज्य अंकित करना होगा. इसके बाद प्रोसेस बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ते हुए आधार संख्या, ई-मेल, स्थान भरने के बाद कंफर्म विकल्प चुनना होगा. सहमति देने के बाद लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा. रिफ्रेंस आइडी को भविष्य के लिए रखना होगा.

Also Read: 21 लाख की PCC सड़क 21 दिन भी नहीं चली, धनबाद MP आवास के सामने बनी सड़क का देखिए हाल

NVSP पोर्टल से ऐसे होगा लिंक

www.nvsp.in पर पंजीयन करना होगा. होमपेज पर इलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक करना होगा. मतदाता पहचान पत्र संख्या की डिटेल व दाएं तरफ फीड आधार संख्या पर क्लिक कर आधार कार्ड की संख्या अंकित करनी होगी. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल संख्या पर आये ओटीपी को अंकित करना होगा. इसके बाद दोनों कार्ड के लिंक होने का नोटिफिकेशन प्राप्त होगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें