19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAIL बोर्ड की बैठक 13 मई को, BSL व सेलकर्मियों की बढ़ी उम्मीदें, लंबित पे रिवीजन पर मुहर लगने की संभावना

BSL SAIL News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : सेल बोर्ड की बैठक 13 मई को होने वाली है. उम्मीद है कि उस दिन सेल प्रबंधन वित्तीय वर्ष 2020 - 21 का प्रॉफिट भी डिक्लेयर करेगा. उसके बाद एनजेसीएस की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी. बीएसएल सहित सेलकर्मियों की 4 वर्ष से अधिक समय से लंबित पे रिवीजन पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है. इसके साथ अधिकारियों का भी पे रिवीजन मई माह में फाइनल होने की पूरी संभावना है.

BSL SAIL News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : सेल बोर्ड की बैठक 13 मई को होने वाली है. उम्मीद है कि उस दिन सेल प्रबंधन वित्तीय वर्ष 2020 – 21 का प्रॉफिट भी डिक्लेयर करेगा. उसके बाद एनजेसीएस की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी. बीएसएल सहित सेलकर्मियों की 4 वर्ष से अधिक समय से लंबित पे रिवीजन पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है. इसके साथ अधिकारियों का भी पे रिवीजन मई माह में फाइनल होने की पूरी संभावना है.

पिछले दिनों हुई सेल-सेफी की बैठक में सैद्धांतिक रूप से तीन मुद्दों पर सहमति बनी थी. इसमें बचे हुए पीआरपी का भुगतान, फर्निशिंग एलाउंस बढ़ी हुई दर से शुरू करना व मोबाइल खरीदने के लिए पैसे की बढ़ोतरी का भुगतान करना शामिल था. संभावना जताई जा रही है कि पीआरपी व मोबाइल से संबंधित सर्कुलर भी बहुत जल्द जारी होगा.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी पर CM हेमंत सोरेन के तंज के बाद झारखंड की सियासत गरमायी, बीजेपी नेता भड़के, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि 13 मई को होने वाली सेल बोर्ड की बैठक में अधिकारियों के पे रिवीजन में 15% एमजीबी और 35% पर्क की मांग डीपीई गाइडलाइन के अनुसार पूरी की जा सकती है. पांच वर्षों से बंद फर्निशिंग एलाउंस की सुविधा बहाल करने के लिए सेल चेयरमैन सोमा मंडल व सेल निदेशक को धन्यवाद. इसके लिए बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन सेफी के साथ मिलकर लंबे समय से प्रयासरत था.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई वासुदेव महतो का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बंधाया ढाढ़स

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें