गोमिया (बोकारो) : ललपनिया-गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचटी पंचायत भवन में बेरमो अनुमंडल के एसडीएम नीतीश कुमार सिंह ने सात पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव में हम सब की बड़ी भूमिका है. क्षेत्र में प्रवासी मजदूर काफी संख्या में अपने गांव लौट रहे हैं. उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. सभी के स्वास्थ्य की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारेंटाइन में रखा जाना है, ना की किसी सरकारी भवन में.
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के दिशा-निर्देश के तहत काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की जांच में चिकित्सकों को जिसपर संदेह होगा, उसे गोमिया स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल व रिक्रेशन सेंटर में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उनका गांव वाले सहयोग करें.
एसडीएम ने कहा कि होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर थाना प्रभारी नजर रखेंगे और सख्ती बरतेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो अनाज जरूरतमंद और कार्डधारियों के बीच वितरित हो रहा है, उसमें अहर्ता रखने वालों को अनाज सही ढंग से मिले, इसपर मुखिया लोग ध्यान रखेंगे, ताकि सभी को समय पर और सही ढंग से अनाज मिल सके. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने सभी को मास्क पहनने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात कही. पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा रखी गयी बातों को भी अमल करने की बात कही. बैठक में सीओ ओम प्रकाश मंडल, थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अलावा पंचायत के मुखिया कोलेश्वरी देवी, टुकन महतो, जयनाथ महतो, पूरण महतो, विद्या देवी, डालचन्द महतो, लता देवी के अलावा महादेव महतो आदि उपस्थित थे.
बैठक समाप्ति के बाद एसडीएम नीतीश कुमार सिंह बड़की सिधावारा स्थित बिरडेरा भी गये. वहां पर उन्होंने बिरहोर परिवार से मिलकर कोरोना वायरस से सबंधित जानकारी दी और बीमारी से बचने के उपाय बताए. साथ ही उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए. उन्होनें बच्चों के बीच बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण भी किया. उन्होंने मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का भी निरीक्षण किया.