26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, जानें उनके राजनीतिक सफर के बारे में…

झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व मंत्री और बेरमो के विधायक रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन रविवार को दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया. फेफड़े में फंगल इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें रांची के बरियातु स्थित रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्त्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया. कई दिनों तक दिल्ली में इलाज के बाद भी उनकी सेहत में सुधान नहीं हुआ.

रांची/बोकारो : झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व मंत्री और बेरमो के विधायक रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन रविवार को दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया. फेफड़े में फंगल इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें रांची के बरियातु स्थित रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्त्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया. कई दिनों तक दिल्ली में इलाज के बाद भी उनकी सेहत में सुधान नहीं हुआ.

राजेंद्र प्रसाद सिंह कोल सेक्टर के बड़े नेता माने जाते थे. ये बिहार में दो बार मंत्री रहे, साथ ही झारखंड में भी हेमंत सोरेन सरकार में ऊर्जा, स्वास्थ्य, वित्त और सांसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में सिंह इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री भी थे. वे बेरमो विधानसभा में छठी बार प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उन्होंने बेरमो विधानसभा सीट से भाजपा के योगेश्वर महतो को 25172 मतों से हराया है. 1985 से 2005 तक लगातार 20 साल कांग्रेस के टिकट पर राजेंद्र सिंह यहां के विधायक बनते रहे. 2005 में हार के बाद 2009 में उन्होंने फिर इस सीट से जीत दर्ज की. फिर 2014 में हार के बाद 2019 में उन्होंने इस सीट से छठी बार जीत दर्ज की.

राजेंद्र सिंह की जीवनी पर एक नजर

नाम – राजेंद्र प्रसाद सिंह

जन्म – गया (बिहार) गांव- बैरवां

पिता – स्व. भुनेश्वर प्रसाद सिंह

मां – स्व. भगवती देवी

शिक्षा और करियर

नवादा (बिहार) से मैट्रिक पास

गया से की प्री यूनिवर्सिटी की पढ़ाई

इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री

कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रहें

इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष

कोल इंडिया सुरक्षा परिषद और जेबीसीसीआइ के सदस्य

अर्जुन मुंडा सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष

वर्ष 2005 में उत्कृष्ट विधायक का सम्मान

तीन बार बने मंत्री

वर्ष 1989 में एकीकृत्‍त बिहार की सत्येन्द्र नारायण सिंह सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री

वर्ष 2000 में लालू-राबड़ी सरकार में ऊर्जामंत्री का कार्यभार संभाला

1985 से बेरमो विधनासभा का कर रहे प्रतिनिधित्व

6 बार बने विधायक

2005 में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल से हारे चुनाव

2009 में फिर चुनाव जीतकर इस सीट पर कब्जा जमाया

भरा-पूरा परिवार –

पत्नी – रानी सिंह

दो पुत्र – कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और कुमार गौरव

आठ पुत्रियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें