राजमहल के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हिसिगंज विद्यालय के पास रविवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. मृतक चालक सूरज कुमार यादव (35) सेक्टर 9 बड़ा खटाल में रहता था. हालांकि वह बिहार के जमुई जिला स्थित चंद्रदीप थाना क्षेत्र के रामसागर गांव का मूलनिवासी था. वह बोकारो से ट्रक (जेएच 09यू/ 5628) में सरिया लोड कर हिसिगंज के समीप दमगी टोला लेकर जा रहा था. वह हिसिगंज विद्यालय के पास ट्रक खड़ा कर ट्रक के तिरपाल को हटाने के लिए ट्रक पर चढ़ा था. इसी क्रम में हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही तीन पहाड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया. थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने बताया कि करंट की चपेट में आने से सूरज कुमार यादव की मौत हुई है. मामले की जांच हो रही है. इधर, सेक्टर नौ स्थित बड़ा खटाल में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया है. परिजन राजमहल के लिए रवाना हो गये हैं.
कतरास के युवक का शव जरीडीह में झाड़ियों में मिला
टांड़ बालीडीह पंचायत क्षेत्र स्थित शांतिनगर के पीछे की झाड़ियों से रविवार की सुबह जरीडीह थाना पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय जहलू सिंह, पिता निरंजन सिंह के रूप में किया गया. जहलू धनबाद जिला के कतरास थाना क्षेत्र के गंडुबआ का निवासी था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पंचनामा की प्रक्रिया के दौरान टांड़ बालीडीह के पूर्व मुखिया पवन रजवार, गोडाबाली दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश ठाकुर, झामुमो नेता मोहन मुर्मू, घनश्याम आनंद, पंचानन सिंह सहित अन्य मौजूद थे. जहलू सिंह करीब 15-20 वर्ष से गोडाबाली दक्षिणी पंचायत क्षेत्र के विशुनपुर में रहता था. वह आसपास के घरों में काम कर गुजर-बसर करता था. इनदिनों वह बीमार चल रहा था. जहलू शनिवार की रात जरीडीह हाइस्कूल के पीछे झाड़ियों में गिर गया. रात भर ठंड में पड़े रहने से उसकी मौत हो गयी.
Also Read: बोकारो : दो बंद घरों का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी, डॉग स्क्वॉड दस्ता के साथ जांच शुरू