14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील सेक्टर के कर्मचारियों की बोनस की तारीख को लेकर इंतजार खत्म, 13 अक्टूबर को एनजेसीएस की मीटिंग में होगा फैसला

Jharkhand news, Bokaro news : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड- सेल और आरआईएनएल (SAIL & RINL) के कर्मचारियों के बोनस पर 13 अक्टूबर को मुहर लग सकती है. नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ स्टील (NJCS) बैठक की तारीख 13 अक्टूबर को तय कर दी गयी है. इसी दिन वर्ष 2020- 21 का एक्सग्रेसिया (बोनस) का फैसला लिया जायेगा. बोनस को लेकर एनजेसीएस की पहली बार ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting) होगी. बोनस को लेकर एनजेसीएस की बैठक के डेट का वेट बेसब्री से हो रहा था. गुरुवार को स्टील सेक्टर के कर्मचारियों का इंतजार खत्म हुआ.

Jharkhand news, Bokaro news : बोकारो (सुनील तिवारी) : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड- सेल और आरआईएनएल (SAIL & RINL) के कर्मचारियों के बोनस पर 13 अक्टूबर को मुहर लग सकती है. नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ स्टील (NJCS) बैठक की तारीख 13 अक्टूबर को तय कर दी गयी है. इसी दिन वर्ष 2020- 21 का एक्सग्रेसिया (बोनस) का फैसला लिया जायेगा. बोनस को लेकर एनजेसीएस की पहली बार ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting) होगी. बोनस को लेकर एनजेसीएस की बैठक के डेट का वेट बेसब्री से हो रहा था. गुरुवार को स्टील सेक्टर के कर्मचारियों का इंतजार खत्म हुआ.

एनजेसीएस कोर ग्रुप की बैठक 13 अक्टूबर को ऑनलाइन होने जा रही है. बैठक में 5 एनजेसीएस यूनियन के 2-2 सदस्य बैठक में शामिल होंगे. इस संबंध में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन- एटक के महासचिव रामश्रय प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक में बोनस की राशि तय की जायेगी. पूरी कोशिश होगी कि कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा बोनस का हक दिलाया जाये. सेंट्रल यूनियन के सदस्य एवं प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी फैसला करेंगे. इस बार बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) का उत्पादन बेहतर होने के कारण सभी यूनियन सेल के अन्य प्लांटों के मुकाबले सबसे अधिक बोनस की मांग करेंगे.

Also Read: तिलैया में एक साथ दिखे विलुप्त प्राय: गिद्ध, लॉकडाउन के बाद बदले परिवेश के अच्छे संकेत मिलने की संभावना
बोकारो से 3 यूनियन नेता होंगे शामिल

एनजेसीएस की बैठक में बोकारो से 3 यूनियन नेता शामिल होंगे. इनमे एटक से रामश्रय प्रसाद सिंह, इंटक से वीरेंद्र चौबे और एचएमएस से राजेंद्र सिंह शामिल हैं. रामश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि कामगारों को बोनस के रूप में 21 हजार से अधिक की राशि डिमांड की जायेगी. प्रबंधन यदि इसके लिए तैयार नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा. वीरेंद्र चौबे ने कहा कि पूरे सेल में बोकारो स्टील प्लांट का प्रदर्शन इस बार बेहतर है. इसलिए कामगारों को सेल के सभी स्टील प्लांटों की तुलना में अधिक बोनस मिलना चाहिए. यह मांग प्रबंधक के समक्ष रखी जायेगी. वहीं, राजेंद्र सिंह ने कहा कि कर्मियों को सम्मानजनक बोनस मिलना चाहिए.

बीएसएल में कब कितना बोनस मिला

वर्ष बोनस की राशि (रुपये में)
2019 15,500
2018 13,000
2017 11,000
2016 10,000
2015 09,000
2014 18,040
2013 18,040
2012 18,040
2011 18,040
2010 18,040
2009 15,680
2008 16,000

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें