12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबाेधकांत ने बीजेपी पर किया प्रहार, बोले- दुमका व बेरमो में महागठबंधन प्रत्याशी की होगी जीत, बीजेपी के लोग पकाये सिर्फ ख्याली पुलाव

Bermo Assembly By Election 2020 : बेरमो विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने नुक्कड़ नाटक और चुनाव प्रचार में शरीक हुए. संडे बाजार स्थित गॉड इज वन संस्था के संस्थापक उदय शंकर सिन्हा के आवासीय कार्यालय परिसर में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया.

Bermo Assembly By Election 2020 : बेरमो (बोकारो) : बेरमो विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने नुक्कड़ नाटक और चुनाव प्रचार में शरीक हुए. संडे बाजार स्थित गॉड इज वन संस्था के संस्थापक उदय शंकर सिन्हा के आवासीय कार्यालय परिसर में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने कहा कि दुमका और बेरमो विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी क्रमश : बसंत सोरेन और कुमार जयमंगल सिंह रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. बीजेपी के लोग सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहे हैं. उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी. लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड से भाजपा का सफाया हो गया. अब बिहार से भी सफाया होना तय है. बिहार के प्रथम चरण के चुनाव में 80 फीसद से ज्यादा सीट में यूपीए ने बढ़त बना ली है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को रघुवर सरकार ने खाली खजाना सौंपा, जिसके बाद कोरोना महामारी आयी. इसके बावजूद हेमंत सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को मिलने वाली रॉयल्टी रोक रही है.

Also Read: कुसुम योजना के तहत गढ़वा में गड़बड़झाला, बिना आवेदन करने वाले भी बने लाभुक, पढ़ें पूरा मामला…

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. किसानों के कर्ज माफी, नये रोजगार सृजन, प्रत्येक वर्ष करोड़ों को नौकरी देने की घोषणा सिर्फ जुमला साबित हुआ है. जनता सब देख और समझ रही है. इसका जवाब जनता देने को तैयार है.

श्री सहाय ने कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा थे उस वक्त कोयलांचल के लोगों को उजाड़ा जा रहा था. जनता पर गोली चलायी गयी. कई लोग मारे गये. इस दौरान बेरमो आकर राजेंद्र बाबू के साथ खड़ा रहकर कोयलांचल को बचाने का काम किया.

Also Read: डीपीएम नीरज यादव के खिलाफ लगे आरोपों की फेहरिस्त लंबी, 4 साल के कार्यकाल में कई फर्जीवाड़े को दे चुके हैं अंजाम

नुक्कड़ नाटक और चुनाव प्रचार से पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय का स्वागत संस्था के संस्थापक उदय शंकर सिंह, सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, चित्रगुप्त महापरिवार के जिलाध्यक्ष जेपी सिन्हा, रतनलाल, अनूप सिन्हा ने शॉल ओढ़ाकर तथा बुके देकर किया. वहीं, सेवादल के प्रदेश संयोजक मो आरिफ ने गीत प्रस्तुत किया. मौके पर अनादि ब्रह्म, सुरेंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, डॉ शकुंतला कुमार, सुरेश बैठा, विनय सिन्हा, शेखर सिन्हा, संजय सिन्हा, आलोक सिंह, शिव प्रकाश पांडे, सनी नायर, सोनू चक्रवर्ती, गोपाल नारायण सिन्हा, संतोष सिन्हा, मनोज सिन्हा, रवि रंजन सिन्हा, निर्भय शंकर सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें